property-worth-millions-burnt-in-fire
property-worth-millions-burnt-in-fire 
बिहार

अग्निकांड में लाखों की संपत्ति जलकर खाक

Raftaar Desk - P2

सहरसा,24 फरवरी(हि.स.)। जिले के सलखुआ थाना के साम्हरखुर्द पंचायत के कचोत गांव में मंगलवार की रात करीब 12 झोपड़नीनुमा घर में आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गयी। पीड़ितों ने घटना का कारण अलाव से उड़ी चिंगारी बतायी जाती है। मंगलवार की रात्रि शम्भू सिंह के घर के समीप लगे अलाव से आग लगी। जिसमे परिवार के सभी सदस्य भोजन करने के बाद सो गए थे। आधी रात में अचानक घर में आग की लपटें तथा धुआं दिखाई दिया। जब तक कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। स्वजन किसी तरह अपनी जान बचाकर घर से बाहर भागे और शोर मचाना शुरू किया। आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण वहां पहुंचे और बाल्टी लेकर पानी से आग बुझाने में जुट गए। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। पीड़ित परिवार ने बताया कि इस अगलगी में घर में रखे कपड़ा, बिछावन, अनाज सहित बकरी का बच्चा जलकर राख हो गया। ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका। इस मामले में गृह मालिक ने सलखुआ सीओ व थाना को आवेदन देकर मुआवजा की मांग की है। घटना के बाद पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं। जिससे पीड़ित परिवार को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। इस मामले में पीड़ित परिवार ने अंचलाधिकारी श्यामकिशोर यादव को आवेदन देकर आर्थिक मदद की मांग की है। हिन्दुस्थान समाचार/अजय