prohibition-on-admission-to-district-education-office-till-30-april
prohibition-on-admission-to-district-education-office-till-30-april 
बिहार

30 अप्रैल तक जिला शिक्षा कार्यालय में प्रवेश पर रोक

Raftaar Desk - P2

बेगूसराय, 08 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना के बढ़ते मामले के मद्देनजर बेगूसराय के जिला शिक्षा कार्यालय में सभी आगंतुकों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। 30 अप्रैल तक लोग कोई भी बाहरी व्यक्ति जिला शिक्षा कार्यालय में प्रवेश नहीं कर सकते हैं। डीईओ रजनीकांत प्रवीण ने गुरुवार को बताया कि बिहार सरकार के विशेष सचिव (गृह विभाग) के आदेशानुसार सरकारी कार्यालयों में सामान्य आगन्तुकों के प्रवेश पर रोक लगाना है। किसी भी आगंतुकों को विशेष परिस्थिति में अगर मिलना आवश्यक हो तो वैसी परिस्थिति में अपने मोबाईल से पदाधिकारी के मोबाईल पर बात कर सकते है। यह व्यवस्था तत्काल 30 अप्रैल तक प्रभावी रहेगा। इसके बाद परिस्थिति के अनुसार प्राप्त निर्देश के आलोक में आगे की कार्रवाई की जाएगी। शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी भी विशेष परिस्थिति में ही मास्क लगाकर एवं हाथ को सैनिटाइज करके ही कार्यालय में प्रवेश कर सकते है। बिना मास्क कार्यालय में प्रवेश वर्जित रहेगा। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा