principal-honored-the-student-who-topped-the-inter-examination
principal-honored-the-student-who-topped-the-inter-examination 
बिहार

इंटर परीक्षा में अव्वल छात्र को प्राचार्य ने किया सम्मानित

Raftaar Desk - P2

सहरसा,05 अप्रैल (हि.स.)।एम.एल.टी कॉलेज प्रधानाचार्य प्रो.डॉ.डी.एन.साह द्वारा सोमवार को इंटरमीडिएट परीक्षा में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को कलम व डायरी देकर सम्मानित किया गया। इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 में कहरा प्रखंड के दूधैला निवासी जयराम यादव का पुत्र सिंटू कुमार ने 457 नंबर लाकर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया। सिंटू के पिता मजदूरी करते हैं। तीन भाइयों में सबसे छोटा सिंटू गांधी पथ में डेरा लेकर पढ़ाई करता था। सिंटू का कहना है कि मैं सबसे ज्यादा सेल्फ स्टडी पर ध्यान देता हूँँ और फिजिक्स विषय सबसे ज्यादा अच्छा लगता है। वहींं सुपौल जिले के राघोपुर प्रखंड के सिमराही निवासी गणेश जायसवाल के पुत्र सुधांशु कुमार ने 454 नंबर लाकर जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। सुधांशु के पिता गणेश जयसवाल घर पर ही इलेक्ट्रिक की दुकान चलाते हैं। जबकि उनका बड़ा भाई नीट में सफलता हासिल कर पीएमसीएच में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है। सुधांशु का कहना है कि मुझे भी नेट की तैयारी करनी है। क्योंकि बायोलॉजी विषय ज्यादा अच्छा लगता है। वह रिफ्यूजी कॉलोनी में डेरा लेकर पढ़ाई करता था। प्रधानाचार्य प्रो.डॉ.डी.एन.साह ने कहा महाविद्यालय का प्राचीन इतिहास रहा है। यहां के शिक्षकों के सहयोग से महाविद्यालय आज भी अपना गौरव अक्षुण्ण रखे हुए है। उन्होंने कहा छात्रों को पुस्तकालय एवं प्रायोगिक विषयों की सुविधा प्रदान करते हुए महाविद्यालय छात्रों के बेेेहतर भविष्य की कामना करता है।मौके पर चन्द्रशेखर अधिकारी एवं डाॅ प्रशांत कुमार मनोज सहित अन्य मौजूद थे । हिन्दुस्थान समाचार/अजय