post-offices-to-be-opened-in-all-gram-panchayats-anil-kumar
post-offices-to-be-opened-in-all-gram-panchayats-anil-kumar 
बिहार

सभी ग्राम पंचायतों में खुलेंगे डाकघर:अनिल कुमार

Raftaar Desk - P2

नवादा,17 अप्रैल (हि.स.)। बिहार के पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार ने कहा है कि नवादा जिले के सभी ग्राम पंचायतों में अगले वित्तीय वर्ष में निश्चित तौर पर नए डाकघर खुलेंगे वे शनिवार को जिले के शुभानपुर डाकघर के वर्चुअल उद्घाटन के बाद जुड़े लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आजकल डाकघर और इसकी सेवाएं लोगों की आवश्यकताओं का प्रमुख अंग बन गया है। भारतीय डाक, केंद्र सरकार की एक अकेली इकाई है जो देश के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में बैठे अंतिम आदमी तक अपनी विभिन्न सेवाएं सुचारू रूप से पंहुचाता है। आम जनता के विभिन्न दिनचर्या को स्पर्श करते हुए, डाकघर आज इतना लोकप्रिय हो चुका है कि लोगों का भरोसा और विश्वास दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। ग्रामीण इलाकों में लोगों की आकांक्षाओं और जरूरतों को मद्देनजर रखते हुए पोस्टमास्टर जनरल अनील कुमार के दिशा निर्देश में पिछले वित्तीय वर्ष में बिहार डाक परिमंडल के पूर्वी क्षेत्र में सोलह डाकघर खोला गया था और इनमे से सात डाकघर नवादा जिला में क्रियाशील हैं। उल्लेखनीय है कि शुभानपुर शाखा डाक घर पिछले वित्तीय वर्ष से ही क्रियाशील है ,परन्तु कोरोना वैश्विक महामारी के कारण इस शाखा डाक घर का औपचारिक उद्घाटन नहीं हो सकाय़ । पोस्टमॉस्टर जनरल अनिल कुमार के कर कमलो द्वारा आज दिनांक 17.04.2021 को वर्चुअल ममशाखा डाक घर का उद्घाटन किया गया।इस शाखा डाकघर की औपचारिक उद्घाटन कोरोना वैश्विक महामारी में सुधार को देखते हुए बाद में किया जाएगा। इस वर्ष भी पोस्ट मास्टर जनरल अनील कुमार के दिशा-निर्देश में 16 नया डाकघर खोलने क लिए उन पंचायतों को चिन्हित किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन