police-organize-cricket-tournament-to-improve-relations-between-people
police-organize-cricket-tournament-to-improve-relations-between-people 
बिहार

पुलिस जनता के बीच बेहतर रिश्तों को ले क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

Raftaar Desk - P2

नवादा,02 मार्च (हि.स.)। जिले में कौआकोल प्रखंड केे सोखोदेवरा गांव अवस्थित जेपी फील्ड में मंगलवार को पुलिस-पब्लिक मैत्री सम्बन्ध प्रतियोगिता के फाइनल क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसमें रानीबाजार की टीम को कोल्हुआर की टीम ने रोमांचक मुकाबले में 7 विकेट से हरा कर टूर्नामेंट पर कब्जा जमाया। इस जीत के साथ ही अब कोल्हुआर की टीम पकरीबरावां में आयोजित अनुमंडलीय पुलिस मुख्यालय के फाइनल में हिस्सा लेंगी। टॉस जीतकर पहले खेलते हुए रानीबाजार की टीम ने निर्धारित 10 ओवर के मैच में 7 विकेट खोकर 109 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करते हुए कोल्हुआर की टीम रोमांचक मुकाबले में दो गेंद शेष रहते सात विकेट से मैच जीत लिया। फाइनल मैच के विजेता एवं उपविजेता टीम को पकरीबरावां के एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, ग्राम निर्माण मण्डल के प्रधानमंत्री अरविंद कुमार एवं थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से ट्रॉफी एवं मेडल देकर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए पकरीबरावां के एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने कहा कि पुलिस पब्लिक के बीच की (खाई) दुरी को मिटाने के उद्देश्य से पुलिस सप्ताह कार्यक्रम के तहत प्रदेश स्तरीय पुलिस मुख्यालय एवं नवादा एसपी के निर्देश पर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन करने से पुलिस-पब्लिक के बीच आपसी नजदीकी बढती है तथा दोनों में सहयोग की अपेक्षा रहती है। उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि खेल को खेल की भावना से ही खेलनी चाहिए,क्योंकि खेल में जीत हार तो होती ही रहती है। फाइनल मैच में अतिथियों एवं सैकड़ों दर्शकों ने क्रिकेट मैच का जमकर लुत्फ उठाया तथा इस तरह के आयोजन के लिए पुलिस की काफी तारीफ की। मौके पर सीआरपीएफ के कमांडेंट मधुसूदन पासवान,एएसआई अशोक कुमार सिंह,मुखिया प्रतिनिधि योगी त्यागनाथ,सरपंच गोपाल रजक आदि मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन