police-made-school-students-aware-on-road-safety-week
police-made-school-students-aware-on-road-safety-week 
बिहार

सड़क सुरक्षा सप्ताह पर पुलिस ने स्कूली छात्रों को किया जागरूक

Raftaar Desk - P2

सहरसा,25 फरवरी(हि.स.)। पुलिस एवं परिवहन विभाग ने गुरुवार को जिला स्कूल में छात्रो के बीच पुलिस एवं सड़क सुरक्षा सप्ताह पर जागरुक किया। सदर एसडीओ शंभूनाथ झा, सदर एसडीपीओ संतोष कुमार,जिला परिवहन पदाधिकारी दिलीप कुमार,मुख्यालय डीएसपी ब्रजनंदन मेहता ने छात्रो को संबोधित कर सड़क सुरक्षा की विस्तृत जानकारी दी। सदर एसडीओ ने कहा कि सड़क सुरक्षा के लिए यातायात नियमो का पालन करना अनिवार्य है ।तेज गति से वाहन नहीं चलाने तथा अपने घरो में अपने रिश्तेदारो एवं परिजनो को भी यातायात नियमो का पालन करने के लिए प्रेरित करें। सदर एसडीपीओ ने कहा कि सड़क सुरक्षा का पालन कर हम तो सुरक्षित रह ही सकते हैं। वही दूसरे की भी जान की हिफाजत कर सकते हैं।जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि नये परिवहन नियमो के अनुसार 18 वर्ष से कम उम्र के नाबालिग बच्चो के बाइक चलाने पर पच्चीस हजार रूपये जुर्माना का प्रावधान है। नाबालिग वाहन नहीं चलाये।यातायात निरीक्षक ने सड़क सुरक्षा के लिए हेल्मेट का प्रयोग अवश्य करने तथा सड़क के बायी ओर चलने एवं लालबती के संकेतो को दृढता से पालन करने का आग्रह किया । हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा