Police came for Viper Snake
Police came for Viper Snake 
बिहार

वाइपर सांप के लिए आई पुलिस

Raftaar Desk - P2

पूर्णिया 14 जनवरी (हि. स.)।जिले के धमदाहा प्रखंड अंतर्गत सरसी स्थित खेत में एक जहरीला सांप पाया देखा गया। जिसे देखने सैकड़ों की संख्या में भीड़ इकट्ठी हो गयी। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरसी स्थित मकई खेत में एक जहरीला वाइपर सांप पाया गुरुवार को दिखाई दिया।जिसे मकई खेत में काम करने वाले मजदूरों ने देखा। सांप देखने के बाद मजदूरों द्वारा खेत मालिक को सूचित किया गया। जिन्होंने स्थानीय थाना को सूचित किया। सरसी थानाध्यक्ष मधुरेंद्र किशोर खुद किसान द्वारा बताए गया स्थान पर पहुंच कर बड़ी मशक्कत से सांप को कब्जे में कर झोला में बंद किया। मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए सांप जहरीली प्रजाति का वाइपर सर्प है जिन्हें स्थानीय पुलिस द्वारा वन्य प्राणी संरक्षण विभाग को सौंपने की तैयारी की जा रही है। हिन्दुस्थान सामाचार/नन्दकिशोर-hindusthansamachar.in