police-and-public-run-together-in-run-for-peace
police-and-public-run-together-in-run-for-peace 
बिहार

रन फॉर पीस में एक साथ दौड़े पुलिस और पब्लिक

Raftaar Desk - P2

भागलपुर, 23 फरवरी (हि.स.)।पुलिस सप्ताह को लेकर एएसपी पूरण झा और सार्जेंट मेजर के.के. शर्मा ने मंगलवार को संयुक्त रूप से पुलिस लाइन से रन फॉर पीस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रन फॉर पीस में पुलिस, पुलिस पाठशाला के विद्यार्थी और खेल संगठनों के अधिकारी शामिल हुए। यह दौड़ पुलिस लाइन से शुरू होकर तिलकामांझी, मनाली चौक और कचहरी चौक होते हुए पुण: पुलिस लाइन में संपन्न हुई। इसके पूर्व सोमवार को एसएसपी निताशा गुड़िया ने सोमवार को पुलिस लाइन में पुलिस सप्ताह की विधिवत शुरुआत की। एसएसपी निताशा गुड़िया ने बताया से रन फॉर पीस के अलावा अगले एक सप्ताह तक कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इनडोर और आउटडोर कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। महिला पुलिस की चुनौतियों और अनुसंधान में तकनीक के इस्तेमाल के अलावा अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर एक्सपर्ट अपनी बात रखेंगे। ट्रैफिक को लेकर जागरूकता कार्यक्रम होंगे और शराबबंदी एवं बाल विवाह जैसे मुद्दे पर छात्रों के लिए पेंटिंग कार्यक्रम का भी आयोजन होगा। हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/हिमांशु शेखर