PLI and RPLI fair held in Begusarai postal division
PLI and RPLI fair held in Begusarai postal division 
बिहार

बेगूसराय डाक प्रमंडल में लगा पीएलआई एवं आरपीएलआई मेला

Raftaar Desk - P2

बेगूसराय, 06 जनवरी (हि.स.)। डाक विभाग के बेगूसराय डाक प्रमंडल द्वारा बुधवार को महेन्द्रपुर शाखा डाकघर में पीएलआई एवं आरपीएलआई मेला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्रामीण जनता को जीवन बीमा के प्रति जागरूक करने के लिए एक सभा का भी आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन डाक अधीक्षक अरविन्द कुमार सिंह ने किया। सभा की अध्यक्षता घनश्याम प्रसाद सिंह ने की। इस मेला में कुल 35 लाख का बीमा एवं 27 सुकन्या समृद्धि योजना खाता खोला गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डाक अधीक्षक ने कहा कि डाक विभाग ने कहा कि इस गांव को सम्पूर्ण बीमा ग्राम के रूप में विकसित किए जाने के लिए चुना गया है। इसके तहत गांव के प्रत्येक परिवार में कम से कम एक व्यक्ति का बीमा अनिवार्य रूप से किया जाना है। इस अवसर पर मौजूद ग्रामवासियों ने महेन्द्रपुर ग्राम को सुकन्या ग्राम के रूप में विकसित करने का संकल्प व्यक्त किया गया। जिसके तहत शून्य से दस वर्ष तक के सभी बच्ची का एक सुकन्या खाता अनिवार्य रूप से खोला जाएगा। मेला में सहायक डाक अधीक्षक अरूण कुमार गांधी, रजनीश कुमार, अमन कुमार, राजीव आनंद, डेवलपमेंट ऑफिसर, पीएलआई, शाखा डाकपाल एवं सहायक शाखा डाकपाल समेत अन्य उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र-hindusthansamachar.in