piramal-gave-160-pulse-oximeter-to-health-department
piramal-gave-160-pulse-oximeter-to-health-department 
बिहार

पिरामल ने स्वास्थ्य विभाग को दिया 160 पल्स ऑक्सीमीटर

Raftaar Desk - P2

बेगूसराय, 27 मई (हि.स.)। कोरोना के कहर से लोगोंं को बचाने के लिए शासन-प्रशासन के साथ-साथ विभिन्न संस्थाएं भी सामने आ रही है। इसी कड़ी में नीति आयोग द्वारा आकांक्षी जिला के रूप मेंं चयनित बेगूसराय जिला में लोगोंं की सहायता के लिए नीति आयोग द्वारा चयनित संस्था पिरामल फाउंडेशन आगे आई है। पीरामल फाउंडेशन के स्वास्थ्य इकाई के द्वारा लोगों की मदद के लिए विभागीय स्तर पर चिकित्सा उपकरण मुहैया कराने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके पहले कड़ी मेंं 160 पल्स ऑक्सीमीटर जिला स्वास्थ्य समिति को उपलब्ध कराया गया है। गुरुवार को पिरामल के डीटीएम गोपाल कृष्ण चौधरी ने सदर अस्पताल में सिविल सर्जन डॉ. विनय कुमार झा को पल्स ऑक्सीमीटर उपलब्ध कराया है। मौके पर अस्पताल अधीक्षक डॉ. आनंद शर्मा समेत अन्य उपस्थित थे। डीटीएम गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि नीति आयोग द्वारा बेगूसराय को आकांक्षी जिला के रूप में चयनित करने के बाद से ही नीति आयोग के निर्देशानुसार पिरामल स्वास्थ्य फाउंडेशन यहां स्वास्थ्य सेवा में सुधार के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इसी कड़ी मेंं आज पल्स ऑक्सीमीटर उपलब्ध कराया गया है। क्रमवार तरीके से अन्य सुरक्षा एवं सहायक सामग्री भी उपलब्ध कराए जाएंगे। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा