People jammed the road demanding the arrest of the killers
People jammed the road demanding the arrest of the killers 
बिहार

हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों ने किया सड़क जाम

Raftaar Desk - P2

बेगूसराय, 09 जनवरी (हि.स.)। विगत दिनों मंसूरचक थाना क्षेत्र के गणपतौल वार्ड संख्या-13 निवासी दिव्यांग बिनो चौधरी की हत्या मामले के उद्भेदन में पुलिस की कार्रवाई सुस्त रहने को लेकर ग्रामीणों एवं परिजनों ने शनिवार को सड़क जाम कर बबाल किया। सड़क जाम कर रहे लोग थानाध्यक्ष को हटाने की मांग कर रहे थे। प्रमोद चौधरी के नेतृत्व में दलसिंहसराय-समसा सड़क को सिमरतल्ला चौक के समीप जाम कर रहे लोगों का कहना था कि थाना की पुलिस हत्यारे को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। ऐसे में प्रमोद चौधरी की भी हत्या कर सकते हैं। सड़क जाम रहने की सूचना पर पहुंचे बछवाड़ा विधायक सुरेन्द्र मेहता, उप प्रमुख प्रतिनिधि सह सिने अभिनेता अमिय कश्यप, संजय साह, पप्पू साह आदि ने परिजनों और थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह के बीच जारी रस्साकशी को शांत कराते हुए जाम को हटवाया। इस दौरान विधायक ने 48 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कराने का भरोसा दिलाया है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा-hindusthansamachar.in