People celebrated New Year's celebration by ignoring the dangers of Kovid-19 in Shahabad district
People celebrated New Year's celebration by ignoring the dangers of Kovid-19 in Shahabad district 
बिहार

शाहाबाद जनपद में कोविड-19 के खतरों को नजरअंदाज कर लोगो ने मनाया नए साल का जश्न

Raftaar Desk - P2

आरा, 01 जनवरी (हि.स.)। नये साल के जश्न में डूबे लोगों ने कोविड-19 के खतरों को भुला कर बड़ी संख्या में पार्क, उद्यान,गंगा घाट, मन्दिर और पिकनिक स्पॉटों पर उमड़े। सिर्फ भोजपुर जिले में ही नहीं बल्कि इससे जुड़े बक्सर,कैमूर और रोहतास जिलो में भी लोगों ने कोविड-19 के खतरों को भुला नये साल के जश्न का लुत्फ उठाया। साल के पहले दिन शाहाबाद जनपद के विभिन्न शहरी इलाकों में जहां लोगों ने मन्दिरों में जाकर पूजा—अर्चना की, पिकनिक मनाई और पार्को और उद्यानों में परिवार संग घूमकर नये साल की खुशियां मनाईं। वही ग्रामीण इलाकों में भी लोगों ने नये साल को यादगार बनाने की कोई कसर नहीं छोड़ी। गांवों में खेत, खलिहान और बागीचों में युवाओं का हुजूम पिकनिक मनाने को लेकर बेताब दिखा। भोजपुर के आरा स्थित रमना मैदान में लोगों की अप्रत्याशित भीड़ जुटी।यहां लोगों ने साल के पहले दिन महावीर स्थान पहुंचकर देवी—देवताओं का आशीर्वाद लिया और फिर निकट में स्थित वीर कुंवर सिंह पार्क में नये साल का जश्न मनाया। पार्क में हजारों स्त्री,पुरुष,महिलाओं और बच्चों की दिनभर भीड़ जुटी रही। आरा में मां आरण्य देवी मंदिर में लोगों का हुजूम उमड़ा और यहां पहुंचकर नए साल के सुखद वर्ष होने का लोगों ने आशीर्वाद लिया। भोजपुर का जुहू चौपाटी कहे जाने वाले कोईलवर के सोन नद के किनारे की रेत पर पिकनिक मनाने को ले दिनभर भारी भीड़ जुटी रही। दूर—दूर से युवाओं का जत्था यहां बाइक, गाड़ी और टमटम पर सवार होकर पिकनिक मनाने पहुंचा था। बक्सर में गंगा किनारे लोगों ने नये साल का जश्न मनाया। गंगा में डुबकी लगाई फिर गंगा किनारे घाटों पर लिट्टी—चोखा बनाकर पिकनिक का अनंद लिया। कैमूर में मां मुंडेश्वरी का आशीर्वाद लेने लोगों की भारी भीड़ रही तो रोहतास में मां तारा चंडीधाम और तुतलाभवानी भवानीधाम में भी लोग आशीर्वाद लेने बड़ी संख्या में पहुंचे। पुराने शाहाबाद जनपद के लोगों ने आरा, बक्सर, कैमूर और रोहतास के विभिन पिकनिक स्पॉटों पर जुट कर नये साल की खुशियां मनाईं। नये साल के जश्न के मौके पर खास बात यह रही कि नये साल का जश्न मनाने में लोग वैश्विक महामारी कोरोना को पूरी तरह भूल गये।पार्क और उद्यानों के साथ मन्दिरों में भी शारीरिक दूरी, मास्क और सैनिटाइजर को पूरी तरह लोगों ने नकार दिया। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/हिमांशु शेखर-hindusthansamachar.in