Nitish Kumar and Narendra Modi
Nitish Kumar and Narendra Modi raftaar.in
पटना

'भाजपा से गठबंधन छोड़ दें नीतीश कुमार वरना बम से उड़ा देंगे,' बिहार DGP को फोन पर मिली धमकी

पटना, रफ्तार डेस्क। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भाजपा के साथ मिलकर गठबंधन की सरकार बनाना BJP के आलोचक को खूब खटक रहा है। उसने इसे लेकर बिहार के DGP को धमकी भरा व्हाट्सप्प मैसेज और ऑडियो क्लिप भेज डाला। जिसमे उसने धमकी दी है कि यदि नीतीश कुमार ने भाजपा का दामन नहीं छोड़ा तो वह नीतीश कुमार को बम से उड़ा देगा। उसने नीतीश कुमार के विधायकों को भी मारने की धमकी दी। उसने यह धमकी बिहार के DGP आरएस भट्टी के मोबाइल फोन में व्हाट्सप्प मैसेज और ऑडियो क्लिप भेजकर दी है। बिहार के DGP ने इसमें तुरंत एक्शन लेते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है।

नीतीश कुमार ने भाजपा के साथ गठबंधन करके बिहार में अपनी सरकार बनायी है

बिहार पुलिस ने तुरंत कार्यवाही किया, जिसके कारण आर्थिक अपराध इकाई ने जांच के बाद कर्नाटक में छापेमारी करके धमकी देने वाले को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। आर्थिक अपराध इकाई बुधवार को देर रात आरोपी को गिरफ्तार करके पटना पहुंच गयी है। नीतीश कुमार ने भाजपा के साथ गठबंधन करके बिहार में अपनी सरकार बनायी है। जो धमकी देने वाले आरोपी को खूब खटक रहा था।

ऐसे कई नेता जदयू में हैं जो इस फैसले से नाराज हैं

नीतीश कुमार का भाजपा के साथ मिलकर गठबंधन की सरकार बनाना उनकी पार्टी जदयू के कुछ विधायकों को नहीं भा रहा है। भाजपा के साथ गठबंधन को लेकर नाराज जदयू के नेता डॉ संजीव, बीमा भारती और दिलीप राय है, जिनकी नाराजगी किसी से भी छुपी नहीं है। इनके अलावा भी उनकी पार्टी में कई विधायक हैं जो इस फैसले से नाखुश हैं। जदयू पार्टी के नेता मनोज यादव और गोपाल मंडल भी इसी सूची में हैं, जो नीतीश कुमार के भाजपा के साथ गठबंधन की सरकार बनाने को लेकर नाराज हैं। ऐसे कई नेता जदयू में हैं जो इस फैसले से नाराज हैं।

खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in