patna-football-academy-defeated-imperial-soccer-club-champions
patna-football-academy-defeated-imperial-soccer-club-champions 
बिहार

पटना फुटबॉल अकादमी ने इम्पेरियल सॉकर क्लब को हरा बना चैंपियन

Raftaar Desk - P2

विजेता और उप-विजेता टीम को दीघा विधायक डॉ. संजीव चौरसिया ने दी ट्रॉफी कहा, हम सबों को जननायक के आदर्शों पर चलना चाहिए पटना, 24 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी क्रीड़ा प्रकोष्ठ बिहार प्रदेश ने रविवार को जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती के अवसर पर एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन पटना के संजय गांधी स्टेडियम, गर्दनीबाग पटना में किया। इस टूर्नामेंट में कुल 2 टीमों इम्पेरियाल सॉकर क्लब एवं पटना फुटबॉल अकादेमी ने भाग लिया। कार्यक्रम का उदघाटन भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया। वहीं विजेता और उप-विजेता टीम को ट्रॉफी दीघा विधायक डॉ. संजीव चौरसिया ने प्रदान किया। चैंपियनशिप को पटना फुटबॉल अकादेमी 1-0 से जीत लिया। वहीं बेस्ट 22 का अवार्ड सन्नी कुमार को दिया गया। बेस्ट 11 का अवार्ड्स उस्मान मालिक को दिया गया। वहीं बेस्ट गोलकीपर का अवार्ड हिंशु कुमार और उसमें मालिक को संयुक्त रूप से मिला। इस कार्यक्रम में अंतरा मालिक को मिस बिहार बनने पर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रदेश सह-संयोजक अंकुर वर्मा, प्रवक्ता राजीव रंजन यादव, वेणुगोपाल सिन्हा, सुमीत श्रीवास्तव, नीरज शर्मा, क्षेत्रीय प्रभारी, आनंद कुमार सिन्हा, दीपक सिंह, श्याम कुमार पांडेय, जेपी मेहता, कोषाध्यक्ष डॉ. रितेश, प्रदेश कार्यालय मंत्री समरेश मिश्रा, अखिलेश सिंह लुलन, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुमित कुमार, प्रकाश आनंद, रमेश गुप्ता, पटना महानगर सह- संयोजक पटना महानगर इंद्रजीत कुमार,दीनदयाल पटेल सह-संयोजक पटना ग्रामीण शंकर गुप्ता, मिडिया प्रभारी राजेश कुमार, पटना महानगर प्रवक्ता संजय गुप्ता, डॉ. रविशंकर,बाढ़ जिला संयोजक सुधीर यादव,सह संयोजक विशाल सिंह,सौरभ कुमार आदि लोग मौजूद थे। राम मंदिर के समर्पण निधि के आगे आकर दान देः डॉ. संजीव चौरसिया इस अवसर पर विधायक संजीव चौरसिया ने कहा कि हमसबों को जननायक के आदर्शों पर चलना चाहिए। साथ ही उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि राम मंदिर के समर्पण निधि के सामज के सभी लोगों को आगे आकर दान देना चाहिए। कार्यक्रम में मंच संचालन प्रवक्ता राजीव रंजन यादव स्वागत भाषण सह संयोजक बीरेंद्र कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन सह संयोजक अंकुर वर्मा ने किया। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव-hindusthansamachar.in