patna-airport-opened-for-traffic-planes-can-fly-for-a-few-hours-late
patna-airport-opened-for-traffic-planes-can-fly-for-a-few-hours-late 
बिहार

आवागमन के लिए खोला गया पटना एयरपोर्ट, कुछ घंटे देरी से उड़ाने भर सकती है विमानें

Raftaar Desk - P2

पटना, 28 मई( हि.स.)। कई घंटो से बंद पटना एयरपोर्ट को शुक्रवार सुबह आवाजाही के लिए खोल दिया गया। हालांकि मौसम को देखते हुए आज भी कई उड़ानों को अभी तक रद्द ही रखा गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि मौसम के बदलाव को देखते हुए कुछ घंटे देर से उड़ाने भरी जा सकती है। पटना एयरपोर्ट के निदेशक भूपेश नेगी ने बताया कि लगातार हो रही बारिश को देखते हुए चार विमानों को रद्द करना पड़ा शुक्रवार की सुबह मौसम की स्थिति को देखते हुए विमानों के ऑपरेशन का निर्णय लिया जायेगा। रनवे की फिसलन, हवा की स्थिति और दृष्यता के साथ साथ संभावित मौसम को भी आधार बनाया जायेगा। इन सभी स्थितियों को ध्यान में रखते हुए उड़ान की तैयारी की जायेगी। उल्लेखनीय है कि गुरूवार को बारिश और हवा के कारण पौने सात बजे से दृष्यता कम हो गयी थी इसके वजह से रात 10 बजे के लिए एयरपोर्ट बंद कर दिया गया था। फिर दृष्यता की जांच और मौसम विभाग से मिली जानकारी के बाद फिर से यह अवधि बढ़ाकर शुक्रवार सुबह नौ बजे तक कर दिया गया था। इस दौरान चार विमानों को रद्द करना पड़ा था।वहीं दरभंगा एयरपोर्ट पर भी दृष्यता कम होने की वजह से विमानों की आवाजाही रोकनी पड़ी। जिससे मुंबई से आ रहे स्पाईसजेट के विमान को वाराणसी डायवर्ट किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/चंदा