pandit-date-of-pandindayal-upadhyay-was-celebrated-as-dedication-day
pandit-date-of-pandindayal-upadhyay-was-celebrated-as-dedication-day 
बिहार

पं दीनदयाल उपाध्याय के पुण्य तिथि को समर्पण दिवस के रूप में मनाया गया

Raftaar Desk - P2

दरभंगा, 11 फरवरी (हि.स.)। भारतीय जनसंघ के संस्थापक और एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्य तिथि पर गुरुवार को लहेरियासराय स्थित डाक बंगला परिसर में भाजपा जिला अध्यक्ष जीवछ सहनी की अध्यक्षता में समर्पण दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। मौके पर जिलाध्यक्ष जीवछ सहनी ने कहा कि दीनदयाल जी ने आजादी के बाद भारत के नव निर्माण के लिए भारत की राष्ट्रनीति, अर्थनीति व समाजनिती हेतु एकात्म मानववाद और अन्तोदय के सिद्धान्त के जरिए भारत को पुनः विश्वगुरु बनाने की नीव रखी थी। साथ ही समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को मुख्यधारा में लाने के लिए उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया था। कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री धर्मशिला गुप्ता, ज्योति कृष्ण झा लवली, सुजीत मल्लिक, अजय पासवान उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/चंदा-hindusthansamachar.in