pacs-trained-for-election
pacs-trained-for-election 
बिहार

पैक्स चुनाव के लिए प्रशिक्षण दिया गया

Raftaar Desk - P2

समस्तीपुर, 13 फरवरी(हि.स.)। जिला प्रशासन समस्तीपुर की ओर से नगर भवन में मुख्य मास्टर प्रशिक्षक मुकेश कुमार के नेतृत्व में पैक्स चुनाव 2021 के लिए प्रथम पाली में गश्ती दल सह मतपेटिका संग्रहण दंडाधिकारी एवं द्वितीय पाली में मतगणना सहायक व मतगणना पर्यवेक्षक को प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर सभी कार्मिकों को द्वितीय नियुक्ति पत्र भी हस्तगत कराया गया।जिला स्तरीय मास्टर प्रशिक्षक सतीश कुमार यादव,अनुपम कुमार सिन्हा एवं तनवीर आलम ने प्रशिक्षणचर्या को आगे बढ़ाया। मुख्य प्रशिक्षक ने कहा कि दंडाधिकारी को 14 तारीख को सामग्री प्राप्त करना है एवं रात्रि में पीठासीन पदाधिकारी को मतदान केंद्र पर हस्तगत कराना है एवं मतदान के दिन उनकी पैनी दृष्टि मतदान केंद्र के सभी गतिविधियों पर रहनी है ताकि किसी प्रकार की असामाजिक गतिविधि न हो । वही द्वितीय पाली में मतगणना सहायक एवं मतगणना पर्यवेक्षक को अपने आवंटित प्रखंड में योगदान करने के पश्चात निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में पदवार कोटि वार एवं महिला और पुरुष का चयन विधि मान्य मतों के आधार पर करना है। इसके लिए कुल पांच प्रकार के मतपत्रों से एक अध्यक्ष एवं 11 प्रबंध कारिणी समिति सदस्य का चयन विधि मान्य तरीके से करना है। हिन्दुस्थान समाचार/त्रिलोकनाथ-hindusthansamachar.in