pacs-election-voters-training
pacs-election-voters-training 
बिहार

पैक्स निर्वाचन मतदानकर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

Raftaar Desk - P2

सहरसा,09 फरवरी(हि.स.)। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कौशल कुमार के निर्देश पर आगामी पैक्स निर्वाचन को ले मतदानकर्मियों का एकदिवसीय प्रशिक्षण मंगलवार को केन्द्रीय विद्यालय में संपन्न हुआ।मतदानकर्मियों के इस प्रशिक्षण में 10 मास्टर ट्रेनरों द्वारा गहन प्रशिक्षण दिया गया।5 सुरक्षित ट्रेनर बनाये गये हैं ।दो पालियों में चले इस प्रशिक्षण में पीठासीन कर्मचारियों तथा पीठासीन अधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया।ट्रेनरों ने बताया कि संसदीय तथा विधानसभा का चुनाव ईभीएम तथा वीवीपैट से संपन्न हुआ। जबकि पैक्स निर्वाचन में बैलेट पेपर तथा बैलेट बाक्स के माध्यम से कराया जा रहा है।मौके पर मास्टर ट्रेनर सोमेश कुमार, धीरज वर्मा, प्रसून रंजन सिंह, चंद्र भूषण झा, प्रदीप चौधरी,लाल बहादुर, निर्भय सिंह, विद्यानंद झा एवं अखिलेश ठाकुर सहित अन्य मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/अजय-hindusthansamachar.in