p-rajendra-mishra-jayanti-celebration-celebrated-at-rm-college
p-rajendra-mishra-jayanti-celebration-celebrated-at-rm-college 
बिहार

आरएम कॉलेज में मनायी गयी प.राजेन्द्र मिश्र जयंती समारोह

Raftaar Desk - P2

सहरसा,25 फरवरी(हि.स.)।आरएम कालेज के संस्थापक पंडित राजेन्द्र मिश्र उपाख्य राजा बाबू की जयंती महाविद्यालय परिसर में गुरुवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बीएनएमयू कुलपति प्रो. डा.आरकेपी रमण ने किया। इस अवसर पर कुलपति डा रमण, प्रति कुलपति डा आभा सिंह सहित गणमान्य ने पं राजेन्द्र मिश्र की स्थापित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। कुलपति ने महाविद्यालय के प्रशासनिक भवन में प्रथम तल के जिर्णोद्धार कार्य का उद्घाटन किया। साथ ही नवनिर्मित शिक्षक प्रकोष्ठ एवं जिम हॉल का निरीक्षण किया। कुलपति के आगमन पर महाविद्यालय एनसीसी ऑफिसर रेवती रमण झा के नेतृत्व में एनसीसी अंडर ऑफिसर आशीष कुमार, सीनियर कैडेट रोहित कुमार, सुमन कुमार, स्तुति कुमारी, राधिका कुमारी, भुवन कुमार ने आगत अतिथियों को सलामी एवं पायलटिंग कर कार्यक्रम स्थल तक ले गए। समारोह स्थल पर महाविद्यालय प्रधानाचार्य डॉ अरुण कुमार खांं ने बुके एवं मोमेंटो देकर कुलपति को सम्मानित किया। डॉ कविता कुमारी ने प्रति कुलपति को पाग चादर, बुके एवं मोमेंटो से सम्मानित किया। डॉ शैलेश्वर प्रसाद ने कुलसचिव को सम्मानित किया। कार्यक्रम का उद्घाटन कुलपति डॉक्टर रमण, प्रति कुलपति डा आभा सिंह, कुलसचिव डा कपिलदेव यादव एवं प्रधानाचार्य डॉ खांं ने दीप प्रज्वलित कर किया। जबकि मंच संचालन डॉ सुभ्रा पांडे ने किया। स्वागत गान, महाविद्यालय गीत नीलू, पूजा, कल्पना, दिव्या, सोनू प्रिया, शहनाज, सुप्रिया एवं प्रगति ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम को संबोधित कर कुलपति ने कहा कि राजेंद्र बाबू महान स्वतंत्रता सेनानी थे। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान दिया। उन्होंने शिक्षा को सर्व सुलभ करने के लिए जीवन के अंतिम क्षण तक प्रयास जारी रखा। ऐसे महान स्वतंत्रता सेनानी को प्रमंडल ही नहीं पूरा देश हमेशा याद रखेगा। मौके पर महाविद्यालय पूर्व प्रधानाचार्य डॉ पीसी खां, डॉ आरबी झा, एमएलटी कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ डीएन साह, सर्व नारायण सिंह कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ अशोक कुमार सिंह, पीजी सेंटर के प्रो विद्यानंद मिश्र, अभिषद सदस्य ले गौतम कुमार, विश्वविद्यालय शिक्षक संघ अध्यक्ष सुभाष प्रसाद सिंह आदि उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/अजय