our-aim-is-to-bring-public-awareness-in-environmental-protection-debu
our-aim-is-to-bring-public-awareness-in-environmental-protection-debu 
बिहार

हमारा मकसद पर्यावरण संरक्षण में जन जागृति लाना:देबु

Raftaar Desk - P2

किशनगंज 25 जून (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सर संघ चालक मोहन भागवत की प्रेरणा से किशनगंज जिला में हमारा मकसद पर्यावरण संरक्षण में जन जागृति लाना है। प्रत्येक व्यक्ति की जवावदेही बन जाए और पर्यावरण की रक्षा में विभिन्न आयामों से योगदान देते रहने संकल्पित हो जाए । यहा संघ के जिला कार्यवाह देव दास उर्फ देबु ने शुक्रवार को उक्त बातें कहीं। उन्होनें कहा कि अवसर छोटी या बड़ी हो, प्रत्येक अवसर पर जिला में संघ के स्वयंसेवक पौधा लगाने में जगह - जगह योगदान दे रहें हैं। दास ने कहा कि समाजसेवी स्वर्गीय जय शंकर दास, खगड़ा निवासी के पुण्यतिथि के अवसर पर रोज शुक्रवार दिनांक 25 जून को पौधा लगाए और उन्हें श्रधांजलि दी गयी। उन्होंने कहा कि वे मेरे और समाज के प्रेरणा थे और श्री श्री 108 बाबा लोकनाथ के परम अनुयायी थे।बाबजूद इसके वे मेरे अग्रज भ्राता भी थे।वे एक सड़क दुर्घटना में 25 जून 2010 को दिवंगत हो थे। इस अवसर पर शहरी क्षेत्र खगड़ा में जगह -जगह संघ के स्वयंसेवक सहित वनविभाग कर्मी के सहयोग से दर्जनों पौधें लगाया गया। जिसमें पीपल के पेड़ 12 पीपल 2 नीम तथा बैल ,1 आमला गुलमोहर महोगनी सागवान एवं आम के पौधे लगाए गए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सुबोध