one-child-seriously-injured-due-to-current
one-child-seriously-injured-due-to-current 
बिहार

करंट लगने से एक बच्चा गंभीर रूप से घायल

Raftaar Desk - P2

निर्मली,7 अप्रैल (हि. स.)। मरौना उत्तर पंचायत के कुशमौल वार्ड 7 में बुधवार को करंट लगने से एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए।ग्रामीणों ने बेहोशी की हालत में पीएचसी लाया।पीएचसी प्रभारी डॉ. बीके पासवान ने प्राथमिक उपचार करके बिजली से जख्मी बालक की जान बचाई। बताया जाता है कि लालबाबू यादव के पुत्र मोहन कुमार (14)बांस पर चढ़कर करची काट रहा था। बांस के पास से बिजली की तार गई थी।बांस झुका और तार मोहन के गर्दन में सट गया।मोहन करंट लगते ही तार के साथ बांस पर से गिर गया।गिरने की आवाज सुनकर पास के कुछ ग्रामीण पंहुचा और अपनी धोती से पकड़ कर मोहन को चिपके हुए करंट वाली तार से अलग किया। इस क्रम में बचाने वाले को भी बिजली के जबदस्त झटका लगा।लेकिन अपनी जान का बिना परवाह किए मोहन को तार से लग कर जान बचाया।करंट लगने से मोहन के गर्दन हाथ पांव घायल हो गए।ग्रामीणों ने बेहोश परे मोहन को बाइक से प्राथमिकी उपचार कराने के लिए पीएचसी लाया। करंट से घायल बालक को देखते ही पीएचसी प्रभारी डॉक्टर बीके पासवान ने बेहतर इलाज करके बालक की जान बचायी । हिन्दुस्थान समाचार /सुनील