on-the-occasion-of-basant-panchami-a-crowd-of-devotees-gathered-at-baba-harihar-nath-for-jalabhishek
on-the-occasion-of-basant-panchami-a-crowd-of-devotees-gathered-at-baba-harihar-nath-for-jalabhishek 
बिहार

बसंत पंचमी के अवसर पर बाबा हरिहर नाथ पर जलाभिषेक को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी

Raftaar Desk - P2

पटना/सोनपुर, 16 फरवरी (हि.स.)।बसंत पंचमी के अवसर पर हरिहर क्षेत्र सोनपुर स्थित गंगा एवं गंडक नदी में स्नान एवं बाबा हरिहर नाथ पर जलाभिषेक को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। स्नान व जलाभिषेक को अहले सुबह से हीं भक्तों की कतार लगी हुई थी। बाबा हरिहर नाथ के जयघोष एवं मां सरस्वती के जयकारे से पूरा इलाका गुंजायमान हो उठा। पवित्र नदी में स्नान के उपरांत श्रद्धालु जलाभिषेक व पूजा अर्चना कर रहे थे। मंदिर परिसर में सुरक्षा का भी पुख्ता इंतजाम किया गया था।मंदिरों व पूजा पंडालों में पूजा अर्चना का दौर सुबह से शुरु हुआ वह देर शाम तक चलता रहा। मंदिरों एवं पूजा पंडालो को आकर्षक ढंग से सजाया गया था।सरस्वती पूजा को लेकर खासा उत्साह लोगों मे देखा गया। अनुमंडल के सरकारी गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों,गांव-मोहल्ले व घरों में मंगलवार को विद्या की देवी मां वीणावादिनी का पूजा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ धूमधाम व उल्लास के साथ मनाया गया।इस मौके पर छात्र-छात्राएं उपस्थित होकर मां सरस्वती की पूजा पूरे भक्तिभाव से किया।पूजा के उपरांत अपने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा कर गले मिल एक दूसरे को बधाई दी।वैदिक मंत्रों के उच्चारण से पूरा माहौल भक्तिमय हो रहा था।हर कोई इस पूजा को लेकर काफी उत्साहित दिखे। सोनपुर के मीना बाजार,रजिस्ट्री बाजार,बरबट्टा,सोनपुर आदम,गोविन्दचक,नयांगाव,सीतलपुर सहित कई अन्य जगहों पर सरस्वती पूजा के अवसर पर माँ सरस्वती की मूर्ति स्थापित कर पूजा अर्चना किया गया.वही दूसरी ओर किडजी स्कूल सोनपुर मे भी मां सरस्वती की पूजा कर प्रसाद वितरण किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द-hindusthansamachar.in