on-the-death-anniversary-people-paid-tribute-to-socialist-vishnudev-malakar-through-virtual-medium
on-the-death-anniversary-people-paid-tribute-to-socialist-vishnudev-malakar-through-virtual-medium 
बिहार

पुण्यतिथि पर लोगों ने वर्चुअल माध्यम से दी समाजवादी विष्णुदेव मालाकार को श्रद्धांजलि

Raftaar Desk - P2

बेगूसराय, 24 मई (हि.स.)। बखरी के सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक और तमाम क्षेत्रों में अभिभावक की महती भूमिका निभाने वाले जद(यू) के वरिष्ठ नेता विष्णुदेव मालाकार को उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर सोमवार को श्रद्धापूर्वक याद किया गया। इस मौके उनके पुत्र कौशल किशोर क्रांति समेत अन्य लोगों ने निरंकारी भवन में फलदार पौधा लगाकर नमन किया। प्रथम पुण्यतिथि केेेे मौके पर वर्चुअल माध्यम सेे श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया गया। लाइव श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुुए वक्ताओंं ने कहा कि विष्णुदेव मालाकार बखरी के सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक और तमाम क्षेत्रों हम समूह का मार्गदर्शन करते हुए विश्वबंधु पुस्तकालय के संरक्षण समिति संयोजक, समाजवादी नेतृत्व, शिक्षा की गुणोत्तर बुद्धि विकास, समाज सेवा करते हुए आध्यात्मिक विचार धारा के भी प्रहरी की भूमिका निभाई। उनकी कमी सदा-सदा तक खलती रहेगी। भाजपा नेता नगर पार्षद सिधेश आर्य ने कहा कि अभावों में रहे, लेकिन विचारधारा और ईमान से कभी समझौता नहीं किया, जिसका आज राजनीति में अभाव हो चला है। पार्टी के राज्य परिषद् सदस्य और सांसद प्रतिनिधि के रूप में उनका कार्यकाल विवादरहित और बेदाग रहा। हिन्द कला परिषद के संस्थापक सदस्य के रूप में उन्होंने क्षेत्र में सांस्कृतिक पुर्नजागरण का भी काम किया। श्रीविश्वबंधु पुस्तकालय में लगभग सभी पदों पर अवैतनिक सेवा देने वाले मालाकार जी ने शिक्षा एवं साहित्य के संवर्धन में भी अपनी महती भूमिका निभायी। बखरी को अनुमंडल बनाओ आंदोलन तथा नगर पंचायत के गठन में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। क्षेत्र के समग्र विकास के लिए उनका जीवन समर्पित रहा। अपने जीवन में उन्होंने जो रेखा खींची उसे छोटा करना असंभव है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा