on-january-30-mahagathbandhan-party-workers-will-make-human-chain-preparations-fast
on-january-30-mahagathbandhan-party-workers-will-make-human-chain-preparations-fast 
बिहार

30 जनवरी को महागठबंधन दल के कार्यकर्ता बनाएंगे मानव श्रृंखला, तैयारी तेज

Raftaar Desk - P2

बेगूसराय, 24 जनवरी (हि.स.)। केंद्र सरकार तीन कृषि बिल थोपकर खेती का सौदा पूंजीपतियों के साथ करना चाहती है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उल्टे गोडसे के अनुयायी अन्नदाता को देशद्रोही कहने में गुरेज नही कर रहें है। नरेन्द्र मोदी पूंजीपति वर्ग के कठपुतली का रॉल बखूबी निभा रहे हैं, इसलिये किसान आंदोलन के समर्थन में 30 जनवरी को गांधी जी के शहादत दिवस के अवसर पर मानव श्रृंखला बनाया जाएगा। यह बातें रविवार को बखरी में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अंचल परिषद की बैठक को संबोधित करते हुए जिला कार्यकारणी सदस्य संजीव कुमार सिंह ने कही। अंचल मंत्री शिव सहनी ने कहा कि एक तो मंहगाई आसमान छू रही रही है, ऊपर से किसानों को कर्जदार बनाकर गुलाम बनाने की साजिश हो रही है, इसका विरोध पुरजोर होना लाजमी है। 26 जनवरी को दिल्ली में किसानों द्वारा आयोजित ट्रेक्टर परेड के समर्थन में सभी जिला मुख्यालय में किसानों द्वारा ट्रेक्टर परेड का आयोजन किया जा रहा है। इसमें बखरी समेत जिले के सभी प्रखंड के किसान ट्रैक्टर के साथ शामिल होंगे। सहायक अंचल मंत्री जितेन्द्र जीतू, मुखिया राम प्रयाग राय, शाखा मंत्री अशोक केशरी एवं बलराम स्वर्णकार आदि ने कहा कि महागठबंधन द्वारा आयोजित होने वाले मानव श्रृंखला की जोरदार तैयारी की जा रही है। इस श्रृंखला के माध्यम से किसानों के समर्थन में आवाज बुलंद किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र-hindusthansamachar.in