officers-on-the-road-silence-in-the-market
officers-on-the-road-silence-in-the-market 
बिहार

सड़क पर उतरे अधिकारी, बाजार में छाया सन्नाटा

Raftaar Desk - P2

बेगूसराय, 10 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना संक्रमण की चेन रोकने के लिए बिहार सरकार के शाम सात बजे सभी दुकानों एवं प्रतिष्ठानों को बंद रखने के आदेश का पालन कराने के लिए शनिवार को जिले के अधिकारी सड़क पर उतर आए। प्रोटोकॉल का पालन कराने के राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन के निर्देश पर सात बजते ही एसडीओ-डीएसपी से लेकर थाना स्तर तक के अधिकारी बाजारों में निकल पड़े तथा सभी दुकानदारों से आदेश का पालन करते हुए लोगों को कोरोना से बचाने के लिए सात बजे तक दुकान बंद करने की अपील की। इस दौरान कई जगहों पर प्रशासन को कड़ाई करनी पड़ी। जिला मुख्यालय के मुख्य बाजार से लेकर ग्रामीण बाजार तक आदेश का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है तथा सड़कों पर छाया सन्नाटा लोगों को कोरोना से डराने लगा है। जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी भुवन कुमार ने बताया कि सरकार की गाइडलाइन का पालन कराने के लिए जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय बेगूसराय, बरौनी, बखरी, मंझौल, भगवानपुर, बलिया एवं तेघड़ा समेत पूरे जिले में अधिकारी दुकानों, प्रतिष्ठानों को बंद कराने के साथ लोगों से मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंस का पालन करने, सतर्कता बरतने तथा बहुत आवश्यक होने पर ही घर से निकलने की अपील की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/विभाकर