nutritious-diet-and-treatment-in-the-nutrition-rehabilitation-center-is-making-sick-infants-healthy-civil-surgeon
nutritious-diet-and-treatment-in-the-nutrition-rehabilitation-center-is-making-sick-infants-healthy-civil-surgeon 
बिहार

पोषण पुनर्वास केन्द्र में पौष्टिक आहार और उपचार से बीमार शिशु स्वस्थ हो रहे हैं : सिविल सर्जन

Raftaar Desk - P2

मुंगेर, 14 फरवरी (हि.स.)। भारत सरकार के नेशनल रूरल हेल्थ मिशन के सौजन्य से मुंगेर सदर अस्पताल के पोषण पुनर्वास केन्द्र में कुपोषित शिशुओं को पौष्टिक आहार और चिकित्सीय उपचार से स्वस्थ बनाकर घर भेजा जा रहा है । गंभीर शिशुओं को आगे चिकित्सा की भी व्यवस्था की जा रही है । कुपोषित शिशुओं की माताओ ने रविवार को बताया कि जब वे लोग केन्द्र पहुँचे थे, उस समय उनके शिशु बेहद कमजोर और कय-दस्त से पीड़ित थे केन्द्र में समुचित उपचार, दवा और पौष्टिक आहार मिलने के बाद उनके शिशु धीरे-धीरे स्वस्थ हो रहे हैं । उनके शिशुओं के शरीर में केन्द्र आगमन के समय कोई हलचल नहीं थीं । परन्तु सप्ताह के पौष्टिक आहार और उपचार से शिशुओं में हलचल और गतिविधियां आ गई हैं । कुछ शिशु गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं जिनके विशेष इलाज की जरूरत है । शिशुओं की माताओं को भी प्रतिदिन तीन टाइम भरपेट भोजन दिया जा रहा है । शिशुओं और उनकी माताओं के पौष्टिक आहार और भोजन से माताएं खुश हैं । मुंगेर के सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार भारती ने आज पोषण पुनर्वास केन्द्र का औंचक निरीक्षण किया ।उन्होंने बताया कि केन्द्र में भर्ती कुपोषित शिशुओं को समुचित पोषक आहार और उपचार दिया जा रहा है । उन्होंने जिले के सामाजिक कायकर्ताओं को जिले के कोने-कोने के कुपोषित शिशुओं को पोषण पुनर्वास केन्द्र में भेजने की अपील भी कीं जिससे कुपोषित बच्चे सरकार की इस योजना का भरपूर लाभ उठा सकें । मुंगेर के पोषण पुनर्वास केन्द्र में अभी छः शिशु भर्ती हैं जबकि सीट की संख्या बीस है । जिला प्रशासन और सामाजिक कार्यकर्ताओं से कुपोषित बच्चों को केन्द्र भेजने की जरूरत महसूस की जा रही है । हिन्दुस्थान समाचार /श्रीकृष्ण/चंदा-hindusthansamachar.in