Non-violence race "Run for Peace" program organized grand event at Gandhi Maidan in Motihari
Non-violence race "Run for Peace" program organized grand event at Gandhi Maidan in Motihari 
बिहार

मोतिहारी के गांधी मैदान में अहिंसा दौड़ "रन फॉर पीस" कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन

Raftaar Desk - P2

मोतिहारी,15 जनवरी (हि. स.)। मोतिहारी के गांधी मैदान में हुए शुक्रवार को अहिंसा दौड़ "रन फॉर पीस" कार्यक्रम की खुद कमान संभाल रहे जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक एवं पुलिस अधीक्षक नवीन चन्द्र झा व बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गट्टा ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर शुरुआत की साथ बहुत ही गर्म जोशी के साथ इस कार्यक्रम को सफल बनाया। जिलाधिकारी ने अहिंसा दौड़ "रन फॉर पीस" कार्यक्रम से जुड़े आयोजन समिति के अधिकारियों एवं ड्यूटी में तैनात दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों का धन्यवाद देते हुए कहा कि आप सबों ने अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी तत्परता के साथ और चौकस होकर किया है इसके लिए मैं पुनः धन्यवाद देता हूं। तो वहीं महिला बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गट्टा अहिंसा दौड़ की मुख्य आकर्षण थीं। कार्यक्रम स्थल पर प्राइज सर्टिफिकेट डिस्ट्रीब्यूशन स्टॉल, सेल्फी प्वाइंट, सैनिटाइजेशन की व्यवस्था ,मनोरंजन स्टॉल एवं फूड स्टॉल की भी व्यवस्था थी जिससे किसी को कोई परेशानी न हो। अहिंसा दौड़ कार्यक्रम में पुरूषों के लिए 13 किलोमीटर, महिलाओं के लिए 6 किलोमीटर, 50 वर्ष के ऊपर के लोगों के लिए 3 किलोमीटर एवं 7 वर्षों से कम उम्र के बच्चों के लिए 100 मीटर की दूरी सुनिश्चित की गई थी। जहां रास्ते में पड़ने वाले स्थलों पर पानी की व्यवस्था एवं स्नेक आदि की भी व्यवस्था की गई थी। पुरुष एवं महिला वर्ग के प्रथम विजेता को 15000 ( पन्द्रह ) हजार , द्वितीय विजेता को 10,000 ( दस ) हजार , तृतीय विजेता को 7,000 ( सात ) हजार एवं 2 हजार रुपये 20 कॉन्सुलेशन प्राइज के रूप में दिया जाना सुनिश्चित किया गया था। दौड़ में पार्टिसिपेंट का रिपोर्टिंग टाइम 6:30 बजे पूर्वाहन निर्धारित की गई थी। तो वहीं गांधी मैदान के चारों गेट पर मजिस्ट्रेट और काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विधि व्यवस्था की जिम्मेवारी सौंपी गई थी। जिला प्रशासन की ओर से खिलाड़ियों को वार्मअप करने के लिए जुंबा गांधी मैदान में एवं अन्य मनोरंजक कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय कलाकार रास्ते में लगे स्टाल पर मनोरंजक गीत के साथ प्रस्तुती की भी व्यवस्था की गई थी। स्वास्थ्य विभाग की ओर भी पूरी मुकम्मल व्यवस्था की गई थी। जहां सिविल सर्जन मोबाइल एंबुलेंस में डॉक्टर, नर्स एवं अन्य मेडिकल फैसिलिटी से युक्त व्यवस्थाओं के साथ डटे हुए थे। साथ ही 5 एंबुलेंस रास्ते में भी मुवमेंट के लिए सिविल सर्जन द्वारा व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी। हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार-hindusthansamachar.in