non-gazetted-employees-federation-celebrated-the-counter-protest-day
non-gazetted-employees-federation-celebrated-the-counter-protest-day 
बिहार

अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने मनाया प्रतिवाद दिवस

Raftaar Desk - P2

सहरसा,26 फरवरी(हि.स.)। राष्ट्रीय प्रतिवाद दिवस के अवसर पर जिला समाहरणालय के समक्ष शुक्रवार को प्रतिवाद दिवस कार्यक्रम मनाया गया। बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर कर्मचारी, श्रमिक और आमजनों के विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को स्थानीय समस्याओं से सम्बंधित माँग पत्र के संंलेख महासंघ के जिला मंत्री शरद कुमार के नेतृत्व मे जिलाधिकारी के माध्यम से सौपा। जिसमें प्रमुख मांगो मे ठेका,संविदा,मानदेय, आउटसोर्सिंग, स्कीम वर्कर्स, दैनिक वेतन भोगी मौसमी कर्मचारियों की सेवा नियमित कर सरकारी सेवक घोषित करने, कमांड कर्मचारियों को राज्य कर्मियों का दर्जा देते हुए उसी की भाँति पंचम, षष्ठम एवं सप्तम वेतन पुनरीक्षण का लाभ के साथ एसीपी, एमएसीपी का लाभ अविलंब प्रदान करने साथ ही रिक्त पदों पर नियमित बहाली करने,सार्वजनिक क्षेत्र के निजीकरण पर रोक लगाई जाए।कर्मियों के प्रोन्नति पर रोक संबंधी आदेश को वापस लिया जाए।अनिवार्य सेवानिवृत्ति एवं संविदा आउटसोर्सिंग कर्मी विरोधी काले आदेश को वापस लिया जाए।वर्ष 2013 के बाद की हड़ताल अवधी को विनियमित करते हुए वेतन भुगतान की जाय। मंत्रिपरिषद के निर्णय अनुसार क्षेत्रीय स्थापनाओं में निम्न वर्गीय एवं उच्च वर्गीय लिपिक के पदों का 60 : 40 के अनुपात में वर्गीकरण संबंधी आदेश निर्गत करने, कर्मचारियों को समय से वेतन, मानदेय,प्रोत्साहन राशि का भुगतान करने तथा इसके निमित पर्याप्त आवंटन उपलब्ध करायी जाय। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा