nodal-officer-inspected-ayushman-bharat-card-creation-camp
nodal-officer-inspected-ayushman-bharat-card-creation-camp 
बिहार

आयुष्मान भारत कार्ड निर्माण शिविर का नोडल पदाधिकारी ने लिया जायजा

Raftaar Desk - P2

सहरसा,23 फरवरी(हि.स.)। जिले के सभी पंचायतों में चल रहे आयुष्मान गोल्डेन कार्ड निर्माण को लेकर शिविरों का जायजा नोडल पदाधिकारी सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी पुरुषोत्तम पासवान एवं जिला आईटी मैनेजर लखींद्र महतो ने मंगलवार को लिया। उन्होंने विभिन्न प्ररखण्डों एवं पंचायत सरकार भवन में चल रहे शिविरों एवं आरटीपीएस कार्यालय का का जायजा लेते हुए कर्मियों को कई दिशा निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि कहरा प्रखंड के पटुआहा, दिवारी के पंचायत सरकार भवन में चल रहे गोल्डन कार्ड निर्माण का जायजा लिया गया।जहां चयनित लाभुकों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है।अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान कर्मियों से तकनीकी समस्या की जानकारी लेकर तत्काल उस का निष्पादन भी किया।नोडल पदाधिकारी ने बताया कि सभी प्रखंडों में पहुंचकर आरटीपीएस कार्यालय के कार्यों का निरीक्षण के साथ ही कार्य में गति लाने का दिशा निर्देश दिया गया है।विभिन्न पंचायतों में चल रहे आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड निर्माण को लेकर रजिस्ट्रेशन का कार्य तेज गति से जारी है। आईटी मैनेजर श्री महतो ने बताया कि सभी शिविरों पर लगातार नजर रखी जा रही है। किसी तरह की तकनीकी समस्या का तत्काल निराकरण किया जा रहा है।जिससे लाभुकों को कठिनाई का सामना नहीं करना पड़े। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा