नीतीश को वोट की नहीं, वोटरों की परवाह: आरसीपी सिंह
नीतीश को वोट की नहीं, वोटरों की परवाह: आरसीपी सिंह 
बिहार

नीतीश को वोट की नहीं, वोटरों की परवाह: आरसीपी सिंह

Raftaar Desk - P2

पटना, 23 जुलाई (हि.स.)। जदयू के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) व राज्यसभा में दल के नेता आरसीपी सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वोट की नहीं, वोटरों की परवाह करते हैं। उन्होंने हमेशा मुख्यधारा में पीछे रह गए लोगों को विशेष अवसर देने की कोशिश की है। उनकी विचारधारा समावेशी विकास की विचारधारा है। बिहार, जो कभी ज्ञान और सत्ता दोनों का केन्द्र रहा है, उनके नेतृत्व में आज फिर अपनी खोई प्रतिष्ठा हासिल कर रहा है। सिंह बुधवार को वर्चुअल सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि तकनीकी क्षेत्र की ही बात करें तो आज बिहार के हर जिले में सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज हैं, जिनमें 9215 बच्चे पढ़ रहे हैं। 13 कॉलेज प्राइवेट सेक्टर में भी हैं और उनमें पढ़ने वाले बच्चों की संख्या इसके अतिरिक्त है। इसी तरह सरकारी क्षेत्र में आज 44 पॉलिटेकनिक कॉलेज हैं, जिनमें 12000 बच्चे पढ़ रहे हैं। 24 पॉलिटेकनिक कॉलेज प्राइवेट सेक्टर में भी हैं। अब हमारे बच्चों को बाहर जाने की जरूरत नहीं। 2005 तक हम इसकी कल्पना भी नहीं कर सकते थे। आरसीपी सिंह ने कहा कि लोग 15 साल पहले पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए सरकारी अस्पतालों का रुख करते थे। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों की ही बात करें तो उनमें प्रतिमाह मात्र 39 मरीज जाते थे, आज उनकी संख्या 12 से 13 हजार के बीच है। आरसीपी सिंह ने निर्देश दिया कि कोरोना के कारण चुनाव आयोग ने निर्णय लिया है कि जिन बूथों पर एक हजार से ज्यादा वोटर हैं वहां दो बूथ बनाए जाएंगे, इसे ध्यान में रखते हुए नए बनने वाले बूथों पर भी पार्टी के अध्यक्ष और सचिव की नियुक्ति समय रहते कर लें। इसी तरह 80 वर्ष से ऊपर के वोटरों के लिए इस बार पोस्टल बैलेट की व्यवस्था की जा रही है, इसकी जानकारी भी नीचे तक दें। राजनीति में रिस्पांस टाइम का बहुत महत्वः नीरज कुमार सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि राजनीति में रिस्पांस टाइम का बहुत महत्व होता है। आज नेता प्रतिपक्ष को पुल और एप्रोच रोड का अंतर नहीं पता। सत्तरकटैया पुल को लेकर उन्होंने जैसी गैरजिम्मेदाराना हरकत की, उस पर तत्काल और कड़ी प्रतिक्रिया देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मुख्य विपक्षी दल के नेता के पूरे परिवार की रुचि केवल नाम में है, काम में नहीं। नीतीश कुमार ने वंचित समाज को मजबूती दीः संतोष निराला परिवहन मंत्री संतोष निराला ने कहा कि नीतीश कुमार ने वंचित समाज को आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक मजबूती दी। आज ये समाज हर क्षेत्र में आगे है। इससे बड़ी बात क्या हो सकती है कि महादलित समाज के बुजुर्ग आज झंडा फहराते हैं और स्वयं मुख्यमंत्री भी उस समारोह में मौजूद रहते हैं। इस सम्मान के द्वारा उन्होंने बहुत बड़ा संदेश दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव /विभाकर-hindusthansamachar.in