नीतीश कुमार ने हर खेत तक पानी पहुंचाने का लिया है संकल्प:आरसीपी
नीतीश कुमार ने हर खेत तक पानी पहुंचाने का लिया है संकल्प:आरसीपी  
बिहार

नीतीश कुमार ने हर खेत तक पानी पहुंचाने का लिया है संकल्प:आरसीपी

Raftaar Desk - P2

गया,27 जुलाई(हि.स.) गया जिले के वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र का सोमवार को वर्चुअल सम्मेलन संंपन्न हो गया ।वर्चुअल सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता और टीम के नेता जनता दल यू के राष्ट्रीय महासचिव सांसद आरसीपी सिंह ने कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई देते हुए कहा कि उमंग के साथ भारी संख्या में कार्यकर्ता वर्चुअल रैली से जुड़े हैं। इसका लाभ विधानसभा चुनाव में मिलेगा। श्री सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण मतदान केंद्र की संख्या में वृद्धि होगी। 1000 से ज्यादा मतदाता वाले मतदान केंद्र पर एक अलग से मतदान केंद्र बनाया जाएगा जिस पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस बार के चुनाव की दूसरी खासियत यह रहेगी कि 80 साल के मतदाता मतदान केंद्र पर न जा कर पोस्टल बैलट से अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने हर खेत तक पानी पहुंचाने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि 7 अगस्त को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे। श्री सिंह ने कहा कि 9 अगस्त को बिहार में दो करोड़ 51 लाख पौधे लगाये जाएंंगे। उस दिन जनता दल यू के कार्यकर्ता अपने-अपने घरों में कम से कम दो दो पौधै अवश्य लगाएं। श्री सिंह ने कहा कि आज पूर्व राष्ट्रपति मिसाइल मैन डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि है। वह एक गरीब परिवार से आते थे।मेधा के कारण लोकतांत्रिक व्यवस्था के सर्वोच्च पद पर आसीन हुए । आज हम सब लोगों को उन्हें याद करना चाहिए तथा कलाम साहब को और श्रद्धांजलि देनी चाहिए। हिंदुस्थान समाचार/पंकज कुमार/विभाकर-hindusthansamachar.in