nf-railway-has-299-coaches-ready-to-deal-with-corona-cpro
nf-railway-has-299-coaches-ready-to-deal-with-corona-cpro 
बिहार

कोरोना से निपटने को एनएफ रेलवे के पास 299 कोच तैयार: सीपीआरओ

Raftaar Desk - P2

कटिहार, 26 अप्रैल (हि.स.)। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) ने कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इसे बचाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली है। स्टेशनों एवं रेगुलर कोच में सैनिटाइजेशन किया जा रहा है। एनएफ रेलवे के मुख्य जनंसपर्क पदाधिकारी (सीपीआरओ) शुभानन चंदा ने सोमवार सुबह हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि कोरोना संक्रमित मरीज को ऑक्सीजन सहित बेड की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए एनएफ रेलवे के पास 299 कोच को तैयार है। शुभानन चंदा ने कहा कि एनएफ रेलवे अंतर्गत जिस राज्य सरकार को जितनी बेड की जरूरत होगी उसी के अनुसार कोच उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना की पहली लहर की तरह इस बार भी एनएफ रेलवे अपनी पूरी तैयारी कर रखी हुई है। पिछले लॉकडाउन में भी एनएफ रेलवे ने कोरोना मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर अहम भूमिका निभाई थी। हिन्दुस्थान समाचार/विनोद/चंदा