newly-built-intrast-bus-bus-will-run-from-gaya-jehanabad-from-tuesday
newly-built-intrast-bus-bus-will-run-from-gaya-jehanabad-from-tuesday 
बिहार

नवनिर्मित इंट्रस्टेट बस टर्मिनल से मंगलवार से गया-जहानाबाद के लिए दौड़ेगी बसे

Raftaar Desk - P2

पटना, 15 फरवरी (हि.स.)।राजधानी पटना में नवनिर्मित बैरिया स्थित इंटरस्टेट बस टर्मिनल (आईएसबीटी) उद्घाटन के 151 दिन बाद बसों के परिचालन के लिए शुरू हाेने जा रहा है। फिलहाल गया और जहानाबाद के लिए ही यहां से बसें चलेंगी। आज इसका ट्रायल हाेगा। इस दाैरान मीठापुर से मंगलवार से विधिवत गया और जहानाबाद के लिए बसें खुलेंगी और वहीं लाैटेंगी। प्रदेश के अन्य जिलाें के लिए बस सेवा चरणबद्ध तरीके से शुरू हाेगी। बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले 18 सितंबर 2020 को आईएसबीटी का उद्घाटन हुआ था। डीएम डाॅ. चंद्रशेखर सिंह ने रविवार को भी टर्मिनल का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया। वहां तक यात्रियों के पहुंचने के लिए व्यवस्था को बेहतर बनाने का निर्देश दिया। टर्मिनल के सुचारु संचालन व समन्वय के लिए जिला प्रशासन व बुडको की ओर से एक-एक अधिकारी की तैनाती की गई है। डीएम ने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए जीरोमाइल मोड़ और टर्मिनल की ओर जानेवाले मार्ग पर आवागमन की सुचारु व्यवस्था की जाएगी। ट्रैफिक एसपी को जाम की समस्या से मुक्ति के लिए विशेष रूप से ध्यान देने का निर्देश दिया। चार साल में बनकर तैयार हुआ नया बस स्टैंड आईएसबीटी का निर्माण वर्ष 2017 में शुरू हुआ था। 25 एकड़ में बने इस बस टर्मिनल में चार टावर बनाए जा रहे हैं। तीन ब्लॉक का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। अभी टर्मिनल डी ब्लॉक को पूरा कराने में समय लगेगा। 302 कराेड़ की लागत से बन रहे टर्मिनल में 240 बसों के ठहराव की व्यवस्था की जानी है। अभी यहां पर 20 वाहनों का ठहराव किया जा सकता है। धीरे-धीरे अन्य जिलों के लिए भी यहां से बस सेवा शुरू करने की कार्रवाई की जाएगी। डीटीओ ने नहीं तय किया ऑटो किराया पटना डीटीओ द्वारा ऑटाे किराया तय नहीं किया गया है। इससे ऑटो चालक यात्रियाें से मनमाना किराया वसूल सकते हैं। ऑटो संघ भी इसकाे चिंतित है। संघ के नेताओं के मुताबिक, अगर डीटीओ द्वारा किराया तय कर दिया जाता ताे चालकों के साथ-साथ यात्रियों को भी दिक्कत नहीं हाेती। किराया को लेकर नोकझोंक नहीं होगी। ऑटो संघ के नवीन मिश्रा ने कहा कि पटना जंक्शन से प्रीपेड ऑटो का किराया 250 रुपये रखा गया है। प्रति व्यक्ति 40 रुपये लिए जाएंगे। पटना जिला ऑटो-रिक्शा चालक संघ के महासचिव राजकुमार झा ने कहा कि परिवहन विभाग को पहले दो किलोमीटर का किराया 22 रुपये और शेष प्रति किमी के हिसाब से 10 रुपये किराया का निर्धारण करने का प्रस्ताव दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द-hindusthansamachar.in