नेपाल का बिहार को आगाह, 10 से 15 जुलाई के बीच आ सकती है बाढ़
नेपाल का बिहार को आगाह, 10 से 15 जुलाई के बीच आ सकती है बाढ़ 
बिहार

नेपाल का बिहार को आगाह, 10 से 15 जुलाई के बीच आ सकती है बाढ़

Raftaar Desk - P2

पटना/ मोतिहारी, 7 जुलाई (हि स)। कहते हैं आफत आती है तो चारो तरफ से आती है। बिहार में कोरोना संक्रमण का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है, वहीं वज्रपात से अब तक 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और अब नेपाल सरकार के गृह मंत्रालय ने बिहार को बाढ़ को लेकर एक पत्र लिखकर आगाह कर दिया है। इस पत्र में बिहारवासियों को आगाह करते हुए कहा गय़ा है कि मौसम विभाग के सूचना के अनुसार नेपाल में मॉनसून सक्रिय है। लगातार भारी बारिश की वजह से नदियों के जलस्तर में वृद्धि होती जा रही है। ऐसे में 10 जुलाई से 15 जुलाई तक बाढ़ आने की संभावना है, जिससे बिहार के समीपवर्ती जिले प्रभावति हो सकता है। इस सूचना के बाद बिहार में प्रशासन भी अलर्ट मोड में आ गया है। हिन्दुस्थान समाचार/मुरली/चंदा-hindusthansamachar.in