neighborhood-youth-parliament-discussed-the-role-of-youth-in-nation-building
neighborhood-youth-parliament-discussed-the-role-of-youth-in-nation-building 
बिहार

पड़ोस युवा संसद में हुई राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर चर्चा

Raftaar Desk - P2

बेगूसराय, 27 फरवरी (हि.स.)। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार नेहरू युवा केन्द्र की ओर से शनिवार को सर्वोदय नगर स्थित गायत्री मंदिर में पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन डीपीआरओ भुवन कुमार तथा नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी अधिकार बंशीवाल ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अपने संबोधन के दौरान भुवन कुमार ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि युवा को अपनी ऊर्जा को सही दिशा में उपयोग कर राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। सामाजिक कार्यकर्ता प्रो. संजय गौतम ने विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर युवाओं का योगदान के महत्व को समझाया। जबकि, ब्रजेश कुमार ने नेहरू युवा केन्द्र के विभिन्न योजनाओं से जुड़ कर रहने के लिए प्रेरित किया। एनसीसी के प्रो. प्रेम विजय एवं डॉ. आरुणि कुमार ने युवाओं में अनुशासन और देशभक्ति की भावना के लिए प्रेरित किया तथा चर्चित रंगकर्मी अमित रौशन ने युवाओं को स्वरोजगार एवं कला के क्षेत्र में बढ़ने के लिए प्रेरित किया। ज्ञानचंद ने युवाओं को योग के महत्व और अध्यात्म की जानकारी तथा गौरव पाठक ने शिक्षा का महत्व और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संदर्भ में जानकारी दी। मौके पर युवाओं ने अपने गांव से संबंधित इन मुद्दों पर किए जा रहे कार्य के बारे में बातें रखी। वहीं, युवाओं को जल संचयन के लिए जल शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन लेखापाल उमा शंकर सिन्हा ने किया। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा