nehru-family-does-politics-with-the-help-of-three-letters-rakesh-sinha
nehru-family-does-politics-with-the-help-of-three-letters-rakesh-sinha 
बिहार

तीन अक्षरों के सहारे राजनीति करता है नेहरू परिवार : राकेश सिन्हा

Raftaar Desk - P2

बेगूसराय, 26 मार्च (हि.स.)। राज्यसभा सदस्य प्रो. राकेश सिन्हा ने शुक्रवार को कवियत्री महादेवी वर्मा को उनकी जयंती पर नमन करने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जोरदार हमला किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने जब पढ़ाई शुरू की थी तब एबीसी की जगह आरएसएस सिखाया गया था। नेहरू परिवार इन्हीं तीन अक्षरों के सहारे राजनीति करता आया है। सिन्हा ने यह हमला राहुल गांधी के ट्वीट के बाद किया है। राहुल गांधी ने कहा था कि 'मेरा मानना है कि आरएसएस एवं सम्बंधित संगठन को संघ परिवार कहना सही नहीं। परिवार में महिलाएं होती हैं, बुजुर्गों के लिए सम्मान होता, करुणा और स्नेह की भावना होती है- जो आरएसएस में नहीं है। अब आरएसएस को संघ परिवार नहीं कहूंगा।' इसके बाद प्रो. राकेश सिन्हा ने महादेवी वर्मा की कविता की चार पंक्तियां ट्वीट कर उन्हें नमन किया है। उन्होंने कहा कि छायावाद कवयित्री महादेवी वर्मा की रचनाएं साहित्य की अमूल्य धरोहर हैं। जयंती पर नमन। उनकी कुछ पंक्तियां 'विस्तृत नभ का कोई कोना, मेरा न कभी अपना होना, परिचय इतना इतिहास यही उमड़ी कल थी मिट आज चली।' हिन्दुस्थान समाचार/ सुरेन्द्र/चंद्र