negligent-shopkeeper-will-now-take-action-against-food-supply
negligent-shopkeeper-will-now-take-action-against-food-supply 
बिहार

खाद्यान्न आपूर्ति में लापरवाह दुकानदार पर अब होगी कार्यवाई

Raftaar Desk - P2

किशनगंज 16अप्रैल (हि.स.) ।जिलाधिकारी, डॉ आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक उनके कार्यालय वेश्म में शुक्रवार को हुई। समीक्षा के क्रम में डीएम ने निर्देश दिया कि खाद्यान्न आपूर्ति के लिए खाद्यान्न का उठाव व वितरण में किसी भी तरह की लापरवाही करने वाले जन वितरण प्रणाली दुकानदार को चिन्हित कर उनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई करें।लंबित खाद्यान्न का उठाव 21 अप्रैल व 24 अप्रैल तक कर वितरण कराएं। विगत दिनों चिन्हित अनियमित कार्य में संलग्न पीडीएस दुकान के लाइसेंस निलंबित करते हुए रद्द करने का प्रस्ताव उपलब्ध कराने का निर्देश एसडीएम को दिया गया। उन्होनें कहा कि किरासन तेल के उठाव व वितरण तथा नए राशन कार्ड वितरण की समीक्षा के क्रम में लंबित मामलो का त्वरित निष्पादन करने का निदेश दिया गया।साथ ही,डीएम के द्वारा बैठक में उपस्थित माप तौल निरीक्षक से सभी पैक्स के माप तौल उपकरण की जांच संबंधी कार्रवाई की सूचना मांगने पर संतोषजनक जवाब प्राप्त नहीं होने के विरुद्ध उन्हें विभागीय निर्देश तथा उनके कार्य में शिथिलता के लिए स्पष्टीकरण करते हुए तत्काल वेतन स्थगित करने का निर्देश दिय। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने पीडीएस दुकान के औचक निरीक्षण में अंत्योदय योजना अंतर्गत खाद्यान्न वितरण में अनियमितता बरतने की सूचना दी गई।जिलाधिकारी के द्वारा संबंधित डीलर के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करने तथा इसी प्रकार और भी औचक निरीक्षण कराने का निर्देश एसडीएम को दिया गया। हिन्दुस्थान समाचार/सुबोध/चंदा