nawada-dm-removed-careless-superintendent-of-hospital-manager-also-measured
nawada-dm-removed-careless-superintendent-of-hospital-manager-also-measured 
बिहार

नवादा डीएम ने लापरवाह अस्पताल उपाधीक्षक को हटाया, प्रबंधक भी नपे

Raftaar Desk - P2

नवादा, 01 मई (हि.स.)। नवादा सदर अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी बताने के मामले में नवादा सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. अजय कुमार को डीएम ने शनिवार को पदमुक्त कर दिया है। इसके साथ ही हेल्थ मैनेजर मो.एहसान को भी हटा दिया गया है। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. एसडी अरैयर को अस्पताल उपाधीक्षक बनाया गया है।परिवार कल्याण परामर्शी शैलेश कुमार को हेल्थ मैनेजर का दायित्व सौंपा गया है। अस्पताल सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक शहर के जवाहर नगर स्थित अधिवक्ता किशोर कुमार रोहित के पुत्र को गम्भीर हालात में घर का ऑक्सीजन सिलिंडर खत्म होने पर सदर अस्पताल नवादा में पहुंचा । जिसे ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी बताकर भर्ती नहीं लिया गया था। मामले पर खुद डीएम यशपाल मीणा ने संज्ञान लिया ।जिसके बाद सिविल सर्जन डॉ अखिलेश कुमार मोहन ने उपाधीक्षक के साथ ही स्वास्थ्य प्रबंधक को पदमुक्त कर दिया। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन