मुज़फ़्फ़रपुर में 9  से 12 जुलाई तक भारी बारिश का हाई अलर्ट
मुज़फ़्फ़रपुर में 9 से 12 जुलाई तक भारी बारिश का हाई अलर्ट  
बिहार

मुज़फ़्फ़रपुर में 9 से 12 जुलाई तक भारी बारिश का हाई अलर्ट

Raftaar Desk - P2

मुज़फ़्फ़रपुर, 07 जुलाई (हि.स.)। बिहार के आपदा प्रबंधन विभाग ,जल संसाधन विभाग एवं मौसम विभाग ने मुजफ्फरपुर एवं उसके आसपास के क्षेत्रों में 9 जुलाई से 12 जुलाई तक अतिवृष्टि की संभावना जताई है । इस संबंध में मंगलवार को आपदा प्रबंधन विभाग ने अलर्ट जारी किया है। कहा है कि इस अतिवृष्टि से मुजफ्फरपुर शहरी क्षेत्र में भीषण जलजमाव तथा ग्रामीण क्षेत्रों में नदियों के जलस्तर में काफी वृद्धि होने से आमजन को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है । इस बाबत जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने सभी विभागों को आवश्यक निर्देश दिए हैं एवं पूरी तरह अलर्ट मोड में रहने को कहा है । जिलाधिकारी ने जिले से लेकर प्रखंड स्तर तक के सभी विभागों को अलर्ट कर दिया है । पुलिस विभाग को भी आपदा की स्थिति आने पर निबटने के लिए काफी संख्या में पुलिस पदाधिकारी और पुलिस कर्मियों की उपलब्धता रखने को कहा गया है । ट्रैफिक व्यवस्था को अतिवृष्टि के बाद सुचारू करने के लिए ट्रैफिक डीएसपी को भी पत्र दिया गया है ।उस पत्र के माध्यम से यह कहा गया है कि यातायात संचालन सुगम हो इसकी व्यवस्था और जिम्मेवारी उनकी होगी जिसका अपने स्तर से तैयारी पूर्ण रखें । हिंदुस्तान समाचार/मनोज/विभाकर-hindusthansamachar.in