municipal-corporation-aware-of-rising-corona-infection
municipal-corporation-aware-of-rising-corona-infection 
बिहार

बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर सजग हुआ नगर निगम

Raftaar Desk - P2

भागलपुर, 08 अप्रैल (हि.स.)। जिले में कोरोना के बढ़ते मामले को देख अब निगम प्रशासन हरकत में आ गया है। नगर निगम ने शहर में 18 जगहों पर माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया है। उपनगर आयुक्त सत्येन्द्र प्रसाद वर्मा ने बताया कि हसनगंज, मुंदीचक, नया बाजार, रामसर, सिकंदरपुर, आदमपुर, असानंदपुर, तिलकामांझी, जवारीपुर, बूढ़ानाथ, तातारपुर, दीपनगर और खंजरपुर में संक्रमित व्यक्तियों के घर के पास माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। इनमें से कई जगहों पर बैरेकेडिंग करा दी गयी है। कुछ जगहों पर अभी काम चल रहा है। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नगर निगम कार्यालय में सख्ती बढ़ा दी गई है। मुख्य गेट को बंद कर दिया गया है। वहां सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए गए हैं। यह आदेश निकाल दिया गया है कि 30 अप्रैल तक आमलोगों के प्रवेश पर रोक रहेगी। विशेष परिस्थित में नगर आयुक्त की अनुमति से ही प्रवेश की इजाजत होगी। नगर निगम के कर्मचारियों को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। जो लोग नगर निगम कार्यालय में प्रवेश कर रहे हैं, उन्हें भी थर्मल स्क्रीनिंग की प्रक्रिया से गुजरना पड़ रहा है। कर्मचारियों की भी थर्मल स्क्रीनिंग करायी जा रही है। नगर निगम द्वारा कई जगहों पर सेनिटाइजेशन कराया गया। आदमपुर क्षेत्र, पोस्ट ऑफिस क्षेत्र, गोढ़ी टोला बरारी, जीसी बनर्जी रोड मुंदीचक, स्टेशन चौक, तिलकामांझी चौक, जवारीपुर क्षेत्र, सर्किट हाउस सहित अन्य मोहल्लों में सेनिटाइजेशन कराया गया। उपनगर आयुक्त सत्येन्द्र प्रसाद वर्मा ने बताया कि शहर के सभी इलाकों में सेनिटाइजेशन कराने का निर्देश दिया गया है। जेट मशीन से सेनिटाइजेशन कराया जा रहा है। कंटेनमेंट जोन में भी प्रमुखता से सेनिटाइजेशन कराने का निर्देश दिया गया है। पहली प्राथमिकता कंटेनमेंट जोन में ही सेनिटाइजेशन कराने की है। इसके अतिरिक्त शहर के भीड़वाले इलाके में भी सेनिटाइजेशन कराया जा रहा है, ताकि सक्रमण का प्रसार कम हो सके। हिन्दुस्थान समाचार/बिजय