mujibur-took-the-first-vaccine-in-the-six-month-six-crore-vaccination-campaign
mujibur-took-the-first-vaccine-in-the-six-month-six-crore-vaccination-campaign 
बिहार

छह महीना-छह करोड़ टीकाकरण अभियान में मुजीबुर ने लिया पहला टीका

Raftaar Desk - P2

बेगूसराय, 21 जून (हि.स.)। बेगूसराय में मुख्यमंत्री के महत्वाकांक्षी छह महीना-छह करोड़ कोविड-19 टीकाकरण अभियान का बेगूसराय में शुभारंभ हो गया। अगले छह माह में राज्य के छह करोड़ वयस्क लोगों को कोविड टीका लगाने के लक्ष्य के साथ इस महा-अभियान का बेगूसराय में डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने स्वर्ण जयंती पुस्तकालय परिसर में किया। इस मौके पर सबसे पहले मोहम्मद मुजीबर रहमान ने तुरंत रजिस्ट्रेशन करवाकर सबसे पहले टीका लिया। इस दौरान डीएम ने उनसे जानकारी लेने के बाद अन्य लोगों को भी टीकाकरण के प्रति प्रेरित करने की अपील की। टीका लेने के बाद मुजीबुर रहमान ने कहा कि इस वैश्विक महामारी बचाव में टीका ही सबसे बड़ा हथियार है। इसलिए सभी लोग आकर टीका लेनी चाहिए, कहीं कोई भ्रम की स्थिति में नहीं रहें, यह टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। मौके पर डीएम ने कहा कि किसी कारणों से टीका नहीं लेने वाले कामकाजी लोगों के लिए स्वर्ण जयंती पुस्तकालय का यह टीकाकरण स्थल कारगर साबित होगा। यहां सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक दो शिफ्ट में टीकाकरण की व्यवस्था की गई है। 18 एवं 45 से अधिक उम्र के लोग आकर टीका ले सकते हैं। पहले से स्लॉट बुक कराने की जरूरत नहीं है, इस विशेष शिविर स्थल पर तुरंत रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गई है। डीएम ने बताया कि सामान्य टीकाकरण स्थल पर शाम पांच बजे तक टीकाकरण की व्यवस्था रहती है। जिसके कारण व्यवसायीएवं कामकाजी लोग टीका नहीं ले पाते हैं। इसके मद्देनजर सरकार के इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत जिला मुख्यालय में विशेष टीकाकरण केंद्र की स्थापना की गई है। सभी लोग इस महत्वपूर्ण पहल का हिस्सा बनें तथा स्वयं एवं अपने परिवार के सभी सदस्यों का टीकाकरण कराएं। टीकाकरण से संबंधित भ्रामक खबरों अथवा अफवाहों पर भरोसा नहीं करें। कोविड टीका पूर्णतः सुरक्षित है तथा इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं पड़ता है। टीकाकरण के दौरान सभी प्रोटोकॉल एवं सुरक्षा के मानकों का ख्याल रखा जाता है। इसलिए कोविड टीका के प्रति किसी भी प्रकार के दुराग्रह रखने के बजाय टीकाकरण टीम को सहयोग करें। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा