motihari-police-including-bettiah-bagaha-will-get-help-due-to-the-forensic-lab-being-functional
motihari-police-including-bettiah-bagaha-will-get-help-due-to-the-forensic-lab-being-functional 
बिहार

फोरेसिंक लैब फंक्शनल होने से बेतिया, बगहा सहित मोतिहारी पुलिस को मिलेगी सहायता।

Raftaar Desk - P2

बेतिया, 14 जून (हिस)। जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने सोमवार को कार्यालय प्रकोष्ठ में भूमिहीन थानों, विद्यालयों सहित अन्य विभागों को भूमि उपलब्ध कराने हेतु किये जा रहे कार्यों की गहन समीक्षा कार्यालय प्रकोष्ठ में की। जिलाधिकारी अधिकारियों को निदेशित करते हुए कहा कि विभिन्न विभागों को भूमि उपलब्ध कराने की कार्रवाई में तीव्रता लायी जाय। इस कार्य को तत्परतापूर्वक किया जाय ताकि सरकार के विभिन्न विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं को शीघ्र ही धरातल पर उतारा जा सके। समीक्षा के क्रम में पुलिस अधीक्षक, बेतिया उपेन्द्र नाथ वर्मा ने बताया कि फोरेंसिंक लैब की स्थापना हेतु पुलिस लाईन, बेतिया में स्थल चिन्हित कर लिया गया है। शीघ्र ही आगे की कार्रवाई प्रारंभ की जायेगी। उन्होंने बताया कि फोरेंसिंक लैब फंक्शनल हो जाने से बेतिया, बगहा सहित मोतिहारी जिले की पुलिस को आपराधिक घटनाओं को सुलझाने में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि बेतिया पुलिस जिला में श्रीनगर थाना (बैरिया), जगदीशपुर ओ0पी0 (नौतन), शनिचरी ओ0पी0 (योगापट्टी), नवलपुर ओ0पी0 (योगापट्टी), यातायात थाना (बेतिया), बानुछापर ओ0पी0 (बेतिया), कुमारबाग ओ0पी0 (चनपटिया), कालीबाग ओ0पी0 (बेतिया) की अपनी भूमि नहीं है। भूमि की उपलब्धता हेतु संबंधित विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है। जिलाधिकारी द्वारा बारी-बारी से सभी थानों/ओपी के लिए भूमि की उपलब्धता/हस्तानांतरण से संबंधित जानकारी प्राप्त की गयी तथा संबंधित डीसीएलआर, अंचलाधिकारी को एक सप्ताह के अंदर भूमि की उपलब्धता/हस्तानांतरण से संबंधित प्रस्ताव स्थलीय निरीक्षण करते हुए नजरी नक्शा के साथ उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक/चंदा