mobile-retailer-association-has-applied-to-sp-for-security
mobile-retailer-association-has-applied-to-sp-for-security 
बिहार

मोबाइल रिटेलर एसोसिएशन ने सुरक्षा को लेकर एसपी को दिया आवेदन

Raftaar Desk - P2

सहरसा,03 मार्च(हि.स.)।शहर में बढ रहे छीनतई व लुटपाट की घटना से व्यवसायी तथा आम जनता हतप्रभ है। कल मंगलवार को शहर में लूट की घटना को लेकर आल इंडिया मोबाइल रिटेलर एसोसिएशन ने बुधवार को एसपी लिपि सिंह को आवेदन देकर मोबाइल व्यवसायियों की सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष इरशाद आलम, सचिव नीरज कुमार ने कहा कि मंगलवार को मोबाइल वितरक अभिराज ट्रेडर्स प्रोपराइटर देवेश कुमार सिंह के कर्मचारी को घायल कर लाखों रूपये लूट ली गई। लेकिन पुलिस मूकदर्शक बन तमाशबीन बनी हुई है। इस मामले में पुलिस को अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है ।जिस कारण व्यापारियों में आतंक व डर का माहौल व्याप्त है। सचिव नीरज कुमार ने कहा कि शहर में लगभग तीन सौ मोबाइल दुकानदार व्यपार करते हैं। शहर एवं प्रखंड स्तर पर लूट पाट,चोरी एवं छीनतई पर रोक लगाने तथा व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर इससे पूर्व भी ऐसोसिएशन द्वारा आवेदन दिया गया है लेकिन इस तरह की घटना रूकने का नाम नहीं ले रही हैं। प्रतिनिधिमंडल में एशोसिएशन के सदस्य रौशन झा, मो.शहनबाज उद्दीन गुड्डू, धीरज गुप्ता, संजय गुप्ता, राहुल कुमार, लड्डु गुप्ता, अविनाश कुमार, सुदिप्तो मुखर्जी, ललन गुप्ता, सोनू सिंह एंव मो शमीम सहित अन्य मौजूद रहे । हिन्दुस्थान समाचार/अजय