mnrega-bureaucrats-and-middlemen-have-no-atm-the-poor-have-the-right-chandradev-verma
mnrega-bureaucrats-and-middlemen-have-no-atm-the-poor-have-the-right-chandradev-verma 
बिहार

मनरेगा नौकरशाहों और बिचौलिया का एटीएम नहीं, गरीबों का हक है : चन्द्रदेव वर्मा

Raftaar Desk - P2

बेगूसराय, 18 फरवरी (हि.स.)। खेग्रामस और मनरेगा मजदूर सभा के राज्यव्यापी आह्वान पर गुरुवार को बेगूसराय के कार्यक्रम पदाधिकारी का घेराव मनरेगा कार्यालय में किया गया। इस मौके पर धरना के बाद सात सूत्री मांग पत्र कार्यक्रम पदाधिकारी को दिया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खेग्रामस के राज्य उपाध्यक्ष चन्द्रदेव वर्मा और भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य नवल किशोर ने कहा कि मनरेगा को मारने के लिए उसमें साजिश के तहत मजदूरी ही घटा कर रखा गया है। जिससे मजदूरों का आकर्षण उसके प्रति नहीं हो, दूसरी ओर किसानों के खिलाफ बने कानून को लेकर लड़ रहे किसानों को बदनाम कर आन्दोलन को कुचलने की साजिश की जा रही है। आन्दोलन को लेकर बने टूल कीट को देश द्रोह का षड्यंत्र बता गिरफ्तारी की गई है। इस सरकार को नरेन्द्र मोदी के खिलाफ बोलने वाला हर कोई देशद्रोही नजर आता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए खेग्रामस के जिलाध्यक्ष मो. इसराफील एवं भाकपा माले नगर सचिव राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि नीतीश-मोदी ने मिलकर देश और राज्य को रसातल में पहुंचा दिया है। रोजगार छिन लिया, जेब से पैसे निकाल लिया, सरकारी संपत्ति को नीजी कार्पोरेट मित्रों को कौड़ी के मोल थमाकर मालामाल किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा-hindusthansamachar.in