जाले विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ पीड़ितों की हालत से पूर्व विधायक ने जिला प्रशासन को अवगत कराया
जाले विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ पीड़ितों की हालत से पूर्व विधायक ने जिला प्रशासन को अवगत कराया 
बिहार

जाले विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ पीड़ितों की हालत से पूर्व विधायक ने जिला प्रशासन को अवगत कराया

Raftaar Desk - P2

दरभंगा, 26 जुलाई (हि.स.)। पूर्व विधायक ऋषि मिश्र ने रविवार को जाले विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत व्याप्त त्रासदी के संदर्भ में पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुए दरभंगा के जिलाधिकारी से कहा है कि उक्त विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जाले एवं सिंहवाडा प्रखंड की अधिकतर पंचायतों में बाढ का पानी प्रवेश कर गया है। इस कारण प्रायः गांवों का आवागमन अवरुद्ध है। घरों में पानी भर गया है और प्रभावित ग्रामीण अपने परिजन एवं माल-मवेशियों संग उँचे स्थलों पर शरण लिये हुए हैं। अपने मवेशियों को सडक किनारे पेड़ की पत्तियां खिलाकर किसी प्रकार जिन्दा रख पा रहे हैं। लिहाजा जिला प्रशासन से अनुरोध है कि यथाशीघ्र प्रभावित सभी गांवों में सामुदायिक किचेन, जानवरों के लिए चारा सहित सडक किनारे रह रहे लोगों के लिए पेयजल, भोजन, प्रकाश, पोलीथिन तथा बाढ राहत सामग्री के वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/ हिमांशु शेखर/विभाकर-hindusthansamachar.in