mla-gave-check-of-disaster-management39s-ex-gratia-amount-to-dependents
mla-gave-check-of-disaster-management39s-ex-gratia-amount-to-dependents 
बिहार

आपदा प्रबंधन की अनुग्रह राशि की चेक विधायक ने आश्रितों को दिया

Raftaar Desk - P2

दरभंगा बेनीपुर 12 मार्च (हि.स.)।स्थानीय जदयू विधायक विनय कुमार चौधरी उर्फ अजय ने विधानसभा क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव में दुर्घटना में हुए दो मृतक परिवारों के विधवा को आपदा राहत से चार लाख का अनुग्रह राशि का आज भुगतान किया। अंचल अधिकारी भुवनेश्वर झा ने बताया कि रमोली गांव के कौशल कुमार झा की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई थी।उनकी विधवा अंजनी कुमारी को चार लाख का चेक आपदा राहत मद से विधायक द्वारा दी गई। साथ ही सझुआर पंचायत के अचलपुर गांव के रंजीत कुमार महतो का तालाब में डूबकर हुई मौत को लेकर उनके विधवा शांति देवी को भी आपदा राहत मद से चार लाख की अनुग्रह राशि भुगतान किया गया। इस दौरान विधायक चौधरी ने दोनों विधवा को राहत मद राशि सौंपते हुए कहा कि एक भी पैसे की रिश्वत में नहीं देना है।पैसे का दुरुपयोग नहीं करना है। बच्चों के लिए सदुपयोग करें।आवश्यक खर्च पर किए जाने की अपील की इस दौरान सीओ भुवनेश्वर झा उप प्रमुख प्रेम कुमार झा गौरी शंकर राय मुकुंद चौधरी सहित दर्जनों जदयू कार्यकर्ता उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार