Mining department will be freed from the clutches of mafias: Jeevesh Mishra
Mining department will be freed from the clutches of mafias: Jeevesh Mishra 
बिहार

खनन विभाग को माफियाओं के चंगुल से मुक्त किया जाएगा : जीवेश मिश्रा

Raftaar Desk - P2

-पट्टेदार बढ़ी हुई राशि देने के लिए तैयार पटना,04 जनवरी (हि.स.)। बिहार में बालू घाटों की बंदोबस्ती 31 दिसंबर को समाप्त होन वाली थी जिसका कुछ दिन पहले कैबिनेट की बैठक में विस्तार किया गया है। इसके बाद बालू घाट को 31 मार्च 2021 तक के लिए विस्तारित किया गया है। इसके साथ ही 2021 में बंदोबस्ती राशि में 50 फीसदी की वृद्धि की गई है। इसको लेकर राज्य के खनन मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि लीज की राशि 50 फीसदी बढ़ने पर आम लोगों पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। पट्टेदार बढ़ी हुई राशि देने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि खनन विभाग इस बार बढ़े राजस्व के लक्ष्य को प्राप्त करेगा। इस बार राज्य के अंदर 2500 करोड़ से ज्यादा का राजस्व हासिल किया जाएगा। साथ ही खनन विभाग को माफियाओं के चंगुल से मुक्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगले तीन महीने में विभाग में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। साथ ही विभाग में किसी तरह की अनियमितता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके अलावा खनन में ओवर लोड रोकने के लिए पुख्ता तैयारी की जा रही है। बहुत जल्द ओवरलोडिंग की समस्या दुर हो जाएगी । हिन्दुस्थान समाचार/राजीव-hindusthansamachar.in