Millions of grains from ashes in the barn, demand compensation
Millions of grains from ashes in the barn, demand compensation 
बिहार

खलिहान में आगलगी से लाखों का अनाज राख, मुआवजे की मांग

Raftaar Desk - P2

नवादा,17 जनवरी (हि.स.)। जिले के रजौली थाने के प्राणचक गांव में शनिवार के ढेर रात्रि धान के पुंज में अचानक आग लग जाने से धान का पुंज जलकर राख हो गया। जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। किसान द्वारा सूचना दिए जाने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी वहां पहुंची। जब तक आग बुझाया जाता तब तक लाखों रुपये का धान व नेवारी (धान का डाट) जलकर राख हो गया। किसान राधे प्रसाद ने बताया कि वे मवेशियों को ठंड से बचाने के लिए आग जलाकर सोने चले गए थे। इसी बीच रात में अचानक आग की लपटें तेज हो गई और उससे धान के पुंज में आग लग गई। परिवार के सभी सदस्यों के सो जाने के कारण आग लग जाने की घटना की जानकारी नहीं मिल सकी। जब तक लोगों की नींद खुली तब तक आग अपना रफ्तार पकड़ चुकी थी। सुबह जब घर के लोग नींद से जगे तो धान के पुंज में लगी आग को देखा। आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई जिसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने गांव पहुंचकर आग पर काबू पाया। किसान राधे प्रसाद ने बताया कि अगलगी की इस घटना में लगभग ₹2 लाख का नुकसान हुआ है। जिससे उनकी आर्थिक रूप से कमर टूट गई है। हालांकि समाचार लिखे जाने तक अगलगी की घटना की क्षतिपूर्ति के लिए किसान राधे प्रसाद द्वारा सीओ को कोई आवेदन नहीं दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन-hindusthansamachar.in