millions-of-damage-to-crops-in-west-champaran
millions-of-damage-to-crops-in-west-champaran 
बिहार

पश्चिम चम्पारण में फसलों को हो रही लाखों की क्षति

Raftaar Desk - P2

बगहा, 28 मई(हि.स)।पश्चिम चंपारण में चक्रवाती तूफान यास का असर देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को सुबह से लेकर लगातार जोर बारिश के साथ तेज रफ्तार में हवा चल रही है। अगले 24 घण्टा तक और बारिश होने की सभ्भावना है। समाचार के अनुसार तेज बारिश और जोर से हवा चलने के कारण बेतिया, बगहा, नरकटियागंज, रामनगर शहर के कई मुहल्ला में पानी लग लग गया है। दुसरी तरफ बारिश से आम, लीची और सब्जी के फसल की ढेर क्षति होने का लोगों का अनुमान है। किसानों का कहना है कि तेज चौपाई हवा के कारण बगीचा में आम और लीची पेड़ से अधिक सैकडों की संख्या में टूटकर बिखरा पड़ा हुआ है। वहीं सब्जी के खेत में पानी लगने से सब्जी सड़ने की संभावना बढ़ गई है, जिस कारण सभी फसलों की क्षति होने से जिला में किसानों का लाखों रुपया क्षति होने की संभावना है। गन्ना भी खेतों में जमीन पर सट गया है जिस कारण अगर बारिश नहीं थमी तो सड़ने की संभावना है कुल मिलाकर मूसलाधार बारिश और तेज हवा के कारण किसानों को काफी नुकसान हो रहा है | हिन्दुस्थान समाचार /अरविंद/चंदा