meteorological-department-issued-a-blue-alert-in-bihar-in-view-of-hurricane-yas
meteorological-department-issued-a-blue-alert-in-bihar-in-view-of-hurricane-yas 
बिहार

मौसम विभाग ने तूफान यास के मद्देनजर बिहार में ब्लू अलर्ट जारी किया

Raftaar Desk - P2

पटना, 24 मई (हि.स.)। बिहार के लिए मौसम विभाग ने सोमवार को बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान यास के बनने के संबंध में ब्लू अलर्ट जारी किया है। इसके अगले 24 घंटों में पड़ोसी राज्य ओडिशा, पश्चिम बंगाल में दस्तक देने की उम्मीद है। मौसम विभाग के पटना केंद्र के अनुसार पश्चिम बंगाल और झारखंड से सटे कटिहार, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, भागलपुर, गया, नवादा, औरंगाबाद आदि जिले चक्रवाती तूफान से प्रभावित होंगे। इसके अलावा, पटना, वैशाली, सारण, भोजपुर, बक्सर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और अन्य जिलों भी इससे प्रभावित हो सकते हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि यास का असर 25 मई की शाम से देखने को मिलेगा।अधिकारियों के मुताबिक बिहार के लगभग सभी जिलों में गरज के साथ तेज बारिश और बिजली गिरने की संभावना है।चक्रवात यास 26 मई और 27 मई को तेज होगा। इन दो दिनों के दौरान हवा की गति 60 से 70 किमी प्रति घंटे के बीच रहने की संभावना है। इन दो दिनों में तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़कने की संभावना है। यास का असर 27 और 28 मई को भी जारी रहने की उम्मीद है। राज्य सरकार ने एनडीआरएफ और जिला प्रशासन को हाईअलर्ट पर रखा है। हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द